Koffee With Karan 7: आलिया भट्ट बनीं 'कभी खुशी कभी गम' की काजोल, रणवीर सिंह संग Video वायरल

'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) से कई प्रोमो वीडियोज रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का सीजन कितना मजेदार होने वाला है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
alia bhatt hollywood

आलिया भट्ट बनीं 'कभी खुशी कभी गम' की काजोल, रणवीर सिंह संग Video वायरल( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)

Koffee With Karan 7: साल 2004 में शुरू हुए मशहूर टॉक शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) का सातवां सीजन आने वाला है. इस बार शो में सारा अली खान, अनिल कपूर, रणवीर सिंह, अनन्या पांडे समेत कई सेलेब्स नजर आएंगे. शो से कई प्रोमो वीडियोज रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार का सीजन कितना मजेदार होने वाला है. आज रणवीर सिंह के बर्थडे के खास मौके पर करण जौहर (Karan Johar) ने 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) का नया प्रोमो वीडियो रिलीज किया है जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आ रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'एक विलेन को दूसरे विलेन का सलाम...' अर्जुन कपूर ने यूं किया Ranveer Singh को विश

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

करण जौहर ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह हमारे रॉकी का शानदार जन्मदिन है और इसे और भी खास बनाने के लिए हमारे पास उनकी रानी है! कल से @disneyplushotstar पर शुरू हो रहे #Hotstarspecials #KoffeeWithKaran S7 के पहले एपिसोड में सोफे पर मेरे साथ उनकी हंसी को और देखें.' शो के वीडियो में आलिया भट्ट फिल्म कभी खुशी कभी गम से 'काजोल' और रणवीर सिंह 'फरीदा जलाल' का किरदार निभा रहे हैं और दोनों 'ओह हैलो मिसेस फ्राइकली' का डायलॉग बोल रहे हैं. बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में नजर आएंगे. वहीं 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) कल यानी 7 जून 2022 से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है.

koffee with karan 7 release date koffee with karan 7 guests Alia Bhatt Koffee With Karan 7 Koffee With Karan 7 update Alia Bhatt video
      
Advertisment