Video: अक्षय कुमार ने उड़ाया 'नागिन' एक्ट्रेस मौनी रॉय का मजाक, पति को बताया सपेरा

कपिल शर्मा शो पर जब-जब अक्षय कुमार आते हैं तो पूरी स्टार कास्ट की हालत पतली हो जाती है. अक्षय टांग खींचने के मामले में एक को भी नहीं छोड़ते.

कपिल शर्मा शो पर जब-जब अक्षय कुमार आते हैं तो पूरी स्टार कास्ट की हालत पतली हो जाती है. अक्षय टांग खींचने के मामले में एक को भी नहीं छोड़ते.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Akshay Kumar Mouni Roy

अक्षय कुमार और मौनी रॉय( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई: कपिल शर्मा शो पर जब-जब अक्षय कुमार आते हैं तो पूरी स्टार कास्ट की हालत पतली हो जाती है. अक्षय टांग खींचने के मामले में एक को भी नहीं छोड़ते. कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा...सामने कोई भी हो अक्षय अपना पंच मारने से पीछे नहीं रहते. उनका यही अंदाज हाल ही में फिर नजर आया. इस बार अक्षय अकेले नहीं थे. उनके साथ मौनी रॉय, दिशा पटानी और सोनम बाजवा भी थीं. अब जब साथ में ही अच्छी खासी भीड़ थी तो पहला निशाना भी उन्हीं पर बनता था.

Advertisment

इसी मौके पर चौका मारते हुए अक्षय कुमार ने एक के बाद एक तीनों एक्ट्रेसेज पर कमेंट किए. दिशा तो उनके जोक पर हंसती दिखीं लेकिन सोनम और मौनी उनके मजाक से खुश नहीं दिखीं. मौनी पर कमेंट करते हुए अक्षय ने कहा, इनको इस बात की टेंशन है...नागिन का रोल इन्होंने किया तो लोग बीन दे देते हैं इनके पति को गिफ्ट में. अपने इस कमेंट पर अक्षय ने तो ठहाका लगाया लेकिन मौनी को यह खास पसंद नहीं आया.

सोनम बाजवा के प्रोफेशन पर किया कमेंट

मौनी के बाद बारी आई दिशा की. अक्षय बोले, दिशा को घूमने की बहुत शौक है. इन्हें टेंशन है कि कहीं ये सफारी पर जाएं और इन्हें टाइगर ना मिल जाए. दिशा के बाद उन्होंने सोनम बाजवा पर कमेंट किया. अक्षय बोले, सोनम पहले एयर होस्टेस रह चुकी हैं. हमें डर रहता है कि कहीं को फ्लाइट में घंटी बजाए तो ये न उठ जाएं. हमें कहना पड़ेगा...बैठ जा बैठ जा...ये घंटी तेरे नहीं बजी है.

यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद के बाद छाईं 'Shay Shay Dil' गर्ल निकिता रावल, सामने आया ये सॉन्ग

अक्षय के इस जोक को सोनम ने इतना इंजॉय नहीं किया. सोनी टीवी ऑफीशियल पेज पर शेयर की गई इस वीडियो को ज्यादतर लोग पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ अक्षय की चुटकी लेते दिखे. मंशु नाम के एक यूजर ने लिखा, 50 रुपये काट इसकी ओवर एक्टिंग का.

Mouni Roy akshay-kumar Disha Patani the kapil sharma show
Advertisment