शमा सिंकदर ने स्विमिंग शूट में बोल्डनेस का लगाया तड़का, फोटो वायरल

शमा सिंकदर जब भी सोशल मीडिया (Shama Sikander Instagram) पर कोई तस्वीर शेयर करती हैं, वो पल भर में वायरल हो जाती है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर फैंस के साथ अपनी एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है.

शमा सिंकदर जब भी सोशल मीडिया (Shama Sikander Instagram) पर कोई तस्वीर शेयर करती हैं, वो पल भर में वायरल हो जाती है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर फैंस के साथ अपनी एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Shama Sikander

Shama Sikander( Photo Credit : फोटो- @shamasikander Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर (Shama Sikander) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे आए दिन अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर से वे कुछ ऐसे ही कारण से चर्चा में आ गई हैं. शमा सिंकदर जब भी सोशल मीडिया (Shama Sikander Instagram) पर कोई तस्वीर शेयर करती हैं, वो पल भर में वायरल हो जाती है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर फैंस के साथ अपनी एक बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है. उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे संडे का पूरा आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी 'डायना' के साथ फोटो, वायरल

Advertisment

इस भीषण गर्मी में वे समंदर के पानी में मस्ती करती हुई दिख रही हैं. तस्वीर में उन्होंने काली रंग की खूबसूरत सी स्विमिंग ड्रेस पहन रखी है. इस फोटो को शेयर करते हुए शमा ने कैप्शन में लिखा 'Sunday vibes....' हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है. 

शमा हमेशा बोल्ड अंदाज में अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी काफी बोल्ड तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इन तस्वीरों ने इंटरनेट की गर्मी को काफी बढ़ा दिया था. इस फोटो में वो समुंदर किनारे लेट कर पोज देती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में उन्होंने व्हाइट रंग की प्रिंटेड बिकिनी पहनी है. इस आउटफिट के साथ धूप से बचने के लिए उन्होंने ब्लैक शेड्स भी पहन रखे हैं. इस रिवीलिंग बीच लुक में शमा बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. उनके पीछे समुंदर और कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह ने किया इस सिंगर को प्रपोज, लड़की ने दिया दिलचस्प जवाब

इस तस्वीर को शेयर करते हुए शमा ने लिखा- 'मैं पीछे मुड़कर इसे देखूंगी और मुस्कुराऊंगी क्योंकि ये जिंदगी थी और मैंने इसे जीने का फैसला किया था'. शमा की इस फोटो पर फैंस अभी तक ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

शमा सिकंदर 2003 में 'ये मेरी लाइफ है' सीरियल में दिखाई दी थीं. ये सीरियल 2005 तक चला था. इसके बाद वह CID और बालवीर जैसे सीरियल्स में नजर आईं. शमा वेब सीरीज माया और अब दिल की सुन में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा शमा वेब सीरीज 'माया' में भी नजर आ चुकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • शमा सिकंदर अक्सर बोल्ड अंदाज में फोटो शेयर करती रहती हैं
  • शमा सिकंदर ने एक बार फिर इंटरनेट का पारा बढ़ाया
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है शमा की तस्वीर
Shama Sikander Video Actress Shama Sikander Shama Sikander Bikini Photo Shama Sikander Songs Shama Sikander Photo Shama Sikander Dance shama sikander instagram
Advertisment