logo-image

आखिर क्यों घरेलू ड्रामा के इर्द-गिर्द घूमते हैं TV शो, मोनालिसा ने बताई हकीकत

टीवी शो 'नमक इश्क का' चमचम नामक एक डांसर की कहानी पर बना है जो शादी करना चाहती है लेकिन समाज उसे बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है

Updated on: 17 Dec 2020, 04:58 PM

नई दिल्ली:

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) ने बताया है कि आखिर क्यों टेलीविजन शो एक मेलोड्रामैटिक मोड़ लेते हैं और फिर वे घर या परिवारिक ड्रामा के आसपास घूमते हैं. वर्तमान में नए शो 'नमक इश्क का' में नजर आ रहीं मोनालिसा (Monalisa) ने मीडिया को बताया, 'यह घर-परिवार के लिए बनाया गया है. हम घर पर बैठकर टेलीविजन देखते हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर महिलाएं टीवी देखती हैं. 2 साल के अपने सफर में मैंने यही देखा है.'

यह भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ ने कभी नहीं सोचा था कि 'नेहू दा व्याह' सच होगा

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

मोनालिसा (Monalisa) के अनुसार, छोटे पर्दे पर दर्शक नाटक और अलौकिक शक्तियों वाली शैलियों के शो को पसंद करते हैं. उन्होंने कहा, 'उन्हें इस तरह के शो देखना पसंद आता है जो अलौकिक शक्तियों पर हों, पारिवारिक ड्रामा हों या इमोशनल हों. लोग इन चीजों को पसंद करते हैं इसलिए निर्माता भी वैसे ही शो बनाते हैं.' टीवी शो 'नमक इश्क का' चमचम नामक एक डांसर की कहानी पर बना है जो शादी करना चाहती है लेकिन समाज उसे बहू के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.