सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का कहना है कि उन्होंने एक आशावादी दिमाग के साथ अपना नया सॉन्ग 'नेहू दा व्याह' लिखा. उन्होंने इस बात की कभी कल्पना नहीं की कि गीत उनके जीवन में सच शामिल हो जाएगा. 'नेहू दा व्याह' में दिखाई दे रहे पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) से नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शादी कर ली. गाने के रीलीज होने के बाद से इस गीत पर 400,000 से अधिक रील बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने दोस्त की शादी में पहनी लाखों की साड़ी, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान एक दिन, मैं बेकार बैठी थी और मैंने सोचा कि मुझे एक गाना बनाने की कोशिश करनी चाहिए. मेरे भाई और बहन में पहले से ही यह प्रतिभा है और मैं 'नेहु दा व्याह' बनाने में कामयाब रही. गाने के बोल कुछ इस तरह के हैं कि मुझे कुछ चाहिए था. मेरे लिए कोई ऐसा करे.'
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने आगे कहा, 'मैंने इसे बहुत आशावादी तरीके से लिखा था और मुझे नहीं पता था कि यह वास्तव में मेरे जीवन में शामिल हो जाएगा. मुझे बिल्कुल पता नहीं था कि वीडियो में जो है वो आगे चलकर मेरे पति बनेंगे.'
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने ग्लैमरस Photo से लूटा फैंस का दिल
बता दें कि नेहा कक्कर (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohan Preet Singh) की शादी साल की सबसे बड़ी और सबसे चर्चित शादियों में से एक थी. नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की थी. नेहा कक्कर (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत को 'नेहू दा व्याह' के सेट पर प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी का फैसला कर लिया. नेहा और रोहन ने हिंदू और सिख रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की और फिर चंडीगढ़ और दिल्ली में दोस्तों के लिए खास फंक्शन रखा.
Source : IANS/News Nation Bureau