Sumbul Touqeer House: 19 साल की सुंबुल ने खरीदा अपना घर, फैन्स से मांगी ये 'मदद'

बिग बॉस में अपनी मंडली का 'पेट पालने' वाली सुंबुल ने घर से बाहर निकलते ही एक नई कामयाबी हासिल की है.

बिग बॉस में अपनी मंडली का 'पेट पालने' वाली सुंबुल ने घर से बाहर निकलते ही एक नई कामयाबी हासिल की है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Sumbul Touqeer khan

'इमली' ने शेयर किया अपने नए घर का वीडियो( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई: बिग बॉस में अपनी मंडली का 'पेट पालने' वाली सुंबुल ने घर से बाहर निकलते ही एक नई कामयाबी हासिल की है. जी हां 19 साल की सुंबुल ने अपना घर खरीद लिया है. सुंबुल ने यह खबर खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. इसमें वह एक खाली घर में नजर आ रही हैं और पीछे कुछ लोग काम करते भी दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुंबुल ने अपने फैन्स से घर को सजाने के लिए सजेशन भी मांगे. उन्होंने वीडियो के साथ, 'वर्क इन प्रॉग्रेस' लिखा. मतलब साफ है कि कुछ नया और धमाकेदार होने वाला है.

Advertisment

यह वीडियो देखकर सुंबुल के फैन्स खासे खुश हैं. सभी अपने-अपने तरीके से उन्हें बधाई दे रहे हैं. पार्थ नाम के यूजर ने लिखा, सब कुछ अपनी पसंद का करना. यह तुम्हारा घर है. खुद को अहमियत दो. हम सब तुम्हारी खुशी से खुश हैं. पोस्ट पर चुटकी लेते हुए शहजाद ने लिखा, मेरी तरफ से रिश्ता पक्का. वहीं एक यूजर ने बिग बॉस में उनके रोने पर कमेंट किया. आतिश ने लिखा, अब दो मिनट रुको ये रोने वाली है. 

यह भी पढ़ें: Sachin Sroff Wedding: बहन की दोस्त से की दूसरी शादी, फोटोज वायरल

बिग बॉस से निकलते ही शुरू हुआ पार्टियों का दौर

सुंबुल इस सीजन में सबसे ज्यादा वोट पाने वाली कंटेस्टेंट थीं. एक तरफ तो ऐसा लग रहा था कि वह पहले-दूसरे हफ्ते में ही आउट हो जाएंगी लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने जिस तरह से मंडली में एंट्री ली और फिर अपनी जगह बनाई वह तारीफ के काबिल है. शालीन से नाम जुड़ने से लेकर उनके पापा के फोन कॉल तक ऐसे कई मौके आए जब सुंबुल घरवालों के निशाने पर थीं. कई दफा सलमान भाई की क्लास में डांट सुनने के बाद भी सुंबुल ने खुद को संभाला और शान से फिनाले के करीब पहुंचकर घर से निकलीं. वह घर से भी इस तरह निकलीं कि हर किसी ने उनकी नियत और साफ दिल की तारीफ की. 

bigg-boss-16 sumbul touqeer khan Imlie sumbul
Advertisment