TRP में हुआ बड़ा उलटफेर, 'तारक मेहता' बना नंबर 1, लुढ़ककर नीचे पहुंचा 'अनुपमा'

TRP List: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार अनुपमा नंबर 1 से नीचे गिर गया है और तारक मेहता ने लंबी छलांग लगाई है.

TRP List: ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. इस बार अनुपमा नंबर 1 से नीचे गिर गया है और तारक मेहता ने लंबी छलांग लगाई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
trp (2)

TRP List

TRP List Report: हर हफ्ते के गुरुवार को टीवी की टीआरपी रिपोर्ट सामने आती है. शो के मेकर्स और फैंस को टीआरपी लिस्ट का इंतजार रहता है. ताकि पता चल सके दर्शकों को कौन सा शो पसंद आ रहा है. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें हमेशा नंबर 1 पर रहने वाला शो अनुपमा (Anupamaa) टॉप 1 की पोजिसन से नीचे गिर गया है. चलिए जानते हैं, कौन सा शो किस नंबर पर है.

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बना नंबर 1 

Advertisment

आपको जानकर हैरानी होगी कि कभी टॉप 5 की लिस्ट से गायब रहने वाला शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) ने इस हफ्ते सभी शोज को पीछे छोड़ दिया है और नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है. शो को 2.2 रेटिंग मिली है. वहीं, रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' (Anupamaa) 2.1 रेटिंग के साथ नंबर 1 से दूसरे पर लुढ़क गया है. तीसरे नंबर पर  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को  (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) 2.0 रेटिंग मिली है. शो में 7 साल के लीप के बाद लोगों को इसकी कहानी पसंद आ रही है.


टॉप 5 से बाहर हुआ भारती का शो

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ (Udne Ki Aasha) ने 1.9 रेटिंग के साथ  चौथे नंबर पर है. वहीं,  श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर ‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ (Advocate Anjali Awasthi) 1.4 रेंटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है.  ‘मंगल लक्ष्मी’ (Mangal Laxmi) लिस्ट में छठे नंबर पर है. वहीं, भारती सिंह क शो लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) जल्द ही ऑफएयर होने वाला है, ऐसे में शो टॉप 5 से बाहर हो गया है और सांतवे नंबर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें- ब्रेकअप के बाद भी अर्जुन के लिए मलाइका के मन में हैं फीलिंग्स, एक्टर के बर्थडे पर ऐसे लुटाया प्यार

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Anupamaa TRP List taarak mehta ka ooltah chashmah in trp list
Advertisment