ब्रेकअप के बाद भी अर्जुन के लिए मलाइका के मन में हैं फीलिंग्स, एक्टर के बर्थडे पर ऐसे लुटाया प्यार

Malaika Arora Birthday Wish Arjun Kapoor: ब्रेकअप के बाद भी मलाइका के मन में अर्जुन के लिए फीलिंग्स हैं, इस बात का सबूत ये है कि एक्टर के बर्थडे पर हसीना ने खास अंदाज में उन्हें विश किया है.

Malaika Arora Birthday Wish Arjun Kapoor: ब्रेकअप के बाद भी मलाइका के मन में अर्जुन के लिए फीलिंग्स हैं, इस बात का सबूत ये है कि एक्टर के बर्थडे पर हसीना ने खास अंदाज में उन्हें विश किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
malaika Arora

Malaika Arora-Arjun Kapoor

Malaika Arora Birthday Wish Arjun Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ बेहद ही सुर्खियों में रही है. साल 2024 में एक्ट्रेस का अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया था. लेकिन  ब्रेकअप के बाद भी मलाइका के मन में अर्जुन के लिए फीलिंग्स हैं, इस बात का सबूत ये है कि एक्टर के बर्थडे पर हसीना ने खास अंदाज में उन्हें विश किया है.

Advertisment

मलाइका ने अर्जुन पर लुटाया प्यार

malaika (3)

अर्जुन कपूर 26 जून को अपना 40वां बर्थडे (Arjun Kapoor Birthday) मना रहे हैं. ऐसे में मलाइका अरोड़ा ने उन्हें विश किया है. पहले फैंस को लग रहा था कि एक्ट्रेस उन्हें विश नहीं करेंगी क्योंकि अर्जुन कपूर के पिछले बर्थडे पर मलाइका अरोड़ा ने उन्हें सोशल मीडिया पर ना तो बर्थडे विश किया था और ना ही कोई पोस्ट शेयर किया था. लेकिन इस बार मलाइका ने  इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अर्जुन का एक वीडियो पोस्ट किया. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी बर्थडे' इसके साथ ही मलाइका ने हार्ट वाला इमोजी भी बनाया.

क्या कपल का हो गया पैचअप?

बता दें, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साल 2018 से डेट कर रहे थे. लेकिम 2024 में दोनों अलग हो गए थे. अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू में कंफर्म कर दिया था कि उनका ब्रेकअप हो गया है और वो सिंगल हैं. वहीं, अब मलाइका अरोड़ा का इस तरह अर्जुन को बर्थडे विश करता देख  दोनों के पैचअप की खबरें आने लगीं हैं. लोगों को लग है कि शायद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर फिर से साथ आ गए हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो दोनों ही बता सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मीका सिंह से लेकर गुरु रंधावा तक, इन पंजाबी सिंगर्स ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज, बताया फेक आर्टिस्ट

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Arjun Kapoor birthday wish Arjun Kapoor birthday Arjun Kapoor arjun kapoor malaika arora breakup Malaika Arora
Advertisment