मीका सिंह से लेकर गुरु रंधावा तक, इन पंजाबी सिंगर्स ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज, बताया फेक आर्टिस्ट

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy: 'सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में फंसे दिलजीत पर कई पंजाबी सिंगर्स ने नाराजगी जाहिर की है. चलिए जानते हैं किसने क्या कहा.

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy: 'सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में फंसे दिलजीत पर कई पंजाबी सिंगर्स ने नाराजगी जाहिर की है. चलिए जानते हैं किसने क्या कहा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mika diljit

Mika-Dijit-Guru

Diljit Dosanjh Sardaar Ji 3 Controversy: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ  इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में फंस गए हैं. दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, और पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाक स्टार्स पर बैन लगा दिया गया है. ऐसे में फिल्म को लेकर काफी बवाल मचाया जा रहा है. ऐसे में मीका सिंह से लेकर गुरु रंधावा तक, कई पंजाबी सिंगर्स ने नाराजगी जाहिर की है और दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा है. चलिए जानते हैं किसने क्या कहा.

Advertisment

फैंस धोखा खा गए- मीका सिंह 

mika

मीका सिंह (Mika Singh) ने दिलजीत दोसांझ  को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा था- 'देश पहले. दोस्तों, जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध अभी ठीक नहीं चल रहे हैं, फिर भी कुछ लोग गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करना जारी रखते हैं. सीमा पार के कलाकारों से जुड़ा कोई भी कंटेंट रिलीज करने से पहले, उन्हें दो बार सोचना चाहिए-खासकर जब हमारे देश की गरिमा शामिल हो.' इस दौरान मीका ने दिलजीत को फेक सिंगर बताया और कहा- 'एक फेक सिंगर, भारत में 10 शो करने के बाद, जिसमें हजारों फैंस ने टिकट खरीदे थे, अब गायब हो गया है- जिससे फैंस धोखा खा गए और असहाय हो गए हैं.'

गुरु रंधावा ने कहा फेक आर्टिस्ट

गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने एक्स पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'जब पीआर टीम टैलेंट से ज्यादा टैलेंटेड हो, तो विवाद रोजमर्रा की दिनचर्या का हिस्सा बन जाते हैं। वह दिन नजदीक है जब हमारे लोग अपनी आंखें खोलेंगे और सच्चाई जानेंगे। LOL. हर महीने की पहली तारीख को बम गिराए जाते हैं। भगवान फर्जी पीआर और कलाकारों को आशीर्वाद दें.' ऐसे में अब यूजर्स सिंगर के पोस्ट को दिलजीत दोसांझ  की फिल्म‘सरदार जी 3’ के विवाद से जोड़ रहे हैं. 

बी प्राक ने कही थी ऐसी बात

praak

वहीं, जब फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ था, उसमें दिलजीत को पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग रोमांस करता देख पंजाबी सिंगर बी प्राक (B Praak) भी भड़क उठे थे. उन्होंने बिना दिलजीत का नाम लिए अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा था- 'कई कलाकार अपना जमीर बेच चुके हैं, फिटे मुंह तु्म्हारा'. वहीं, बी प्राक के इस पोस्ट को दिलजीत से जोड़कर देखा जा रहा है. बता दें ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होने वाली है.

ये भी पढ़ें- कॉल लगाते ही अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज, जानिए किस वजह से लिया गया ये फैसला?

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Guru Randhawa Mika Singh sardaar ji 3 Diljit Dosanjh Controversy Diljit Dosanjh
Advertisment