/newsnation/media/media_files/2025/06/26/now-you-will-not-hear-amitabh-bachchan-voice-on-caller-tune-know-why-this-decision-was-taken-2025-06-26-15-43-50.jpg)
Amitabh Bachchan Caller Tune
Amitabh Bachchan Caller Tune: दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन की आवाज में बजने वाली कॉलर ट्यून, जो देशवासियों को साइबर क्राइम से सावधान रहने की चेतावनी देती थी, अब बंद कर दी गई है. जी हां, अब से आप कॉल करेंगे तो आपको देवियों और सज्जनों वाली कॉलर ट्यून सुनाई नहीं देगी. भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से इस कॉलर ट्यून को हटाने का फैसला किया है. वहीं इसका कारण ये है कि जिस अभियान के तहत यह संदेश प्रसारित किया जा रहा था, वो गुरुवार 26 जून 2025 को खत्म हो गया.
सरकार ने क्यों हटाई कॉलर ट्यून?
रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन की आवाज में चल रही यह कॉलर ट्यून भारत सरकार के एक साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान का हिस्सा थी. इस पहल का उद्देश्य था आम लोगों को ऑनलाइन ठगी और धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूक करना. ऐसे में अब जब ये अभियान समाप्त हो चुका है, तो इसके तहत प्रसारित होने वाली कॉलर ट्यून को भी हटा दिया गया है.
यूजर्स कर रहे थे लगातार शिकायतें
वहीं इस कॉलर ट्यून को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की थी. खासतौर पर ये शिकायत सामने आई थी कि आपात स्थिति में कॉल करने पर यह ट्यून कॉल कनेक्ट होने में देरी पैदा करती है. इसके साथ ही कई लोगों ने अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था.
यूजर्स कर रहे थे शिकायतें
आपको बता दें कि एक यूजर ने अमिताभ बच्चन से कॉलर ट्यून बंद करने की बात कही थी. इस पर बिग बी ने जवाब देते हुए लिखा था, 'जी हां हुजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं. तो??' इस पर यूजर ने जवाब दिया था कि तो फोन पर बोलना बंद करो. यूजर के इस कमेंट पर अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया था, 'सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया.'
ये भी पढ़ें: Son Of Sardaar 2 की हुई ऑफिशियल अनाउंसमेंट, वीडियो देख लोग बोले ब्लॉकबस्टर