फैंस के लिए खुशखबरी, Rashami Desai करने जा रही हैं टीवी पर कमबैक? इस शो में आएंगी नजर

Rashmi Desai Comeback: रश्मि देसाई एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर एक्ट्रेस किस शो से कमबैक करने जा रही हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Rashami Desai

Rashami Desai Photograph: (Social Media)

Rashami Desai Comeback: टीवी की दुनिया में ‘उतरन’ में तपस्या के रोल से पॉपुलर होने वाली रश्मि देसाई की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस बीते कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जी हां, आपको बता दें कि रश्मि देसाई टीवी पर एक बार फिर अपनी वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस किस शो से कमबैक करने वाली हैं. 

Advertisment

लंबे समय से थी टीवी से दूर 

बिग बॉस फेम रश्मि देसाई साल 2017 में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘दिल से दिल तक’ में नजर आई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस कई अलग-अलग शोज में भी दिखाई दी थी. हालांकि बीते कुछ समय से रश्मि टीवी की बजाय OTT पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरती हुईं नजर आईं. लेकिन अब एक बार फिर एक्ट्रेस छोटे पर्दे  वापसी करने वाली हैं. 

इस शो से कमबैक करेंगी रश्मि देसाई

आपको बता दें कि टेलीएक्सप्रेस के मुताबिक, रश्मि देसाई सब टीवी (SONY SAB) के फेमस शो ‘वागले की दुनिया – नई पीढ़ी नए किस्से’ के साथ वापसी करने वाली हैं. इस शो में रश्मि एक अहम किरदार निभाते हुए नजर आ सकती हैं. यही नहीं एक्ट्रेस ने तो इस शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. काफी लंबे समय से रश्मि के फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में अगर ये खबर सही है, तो एक्ट्रेस के फैंस बेहद खुश होने वाले हैं. 

Rashmi Desai Comeback: टीवी की दुनिया में ‘उतरन’ में तपस्या के रोल से पॉपुलर होने वाली रश्मि देसाई की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस बीते कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं.

रश्मि देसाई का वर्कफ्रंट

वहीं अगर बात करें रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की एक्ट्रेस को लास्ट बार गुजराती फिल्म ‘मोम तने नै समझय’ में देखा गया था. इस फिल्म में रश्मि की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. सैकनिलक के अनुसार, इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर करीबन 3.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके अलावा रश्मि देसाई ने आर माधवन की फिल्म हिसाब बराबर में भी अहम रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें- सैफ पर हुए हमले को कुणाल खेमू ने फिर किया याद, बोले- 'सुबह 6 बजे आया था कॉल, सोहा को बताने में लग रहा था डर'

Rashami Desai rashami desai news TV Actress rashami desai Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment