'अनुपमा' के रास्ते का कांटा बना 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', TRP लिस्ट में लगाई छलांग

TRP List: टीआरपी लिस्ट में अनुपमा की गाड़ी वापिस अपनी पटरी पर लौटती दिख रही है. वहीं, 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' ने तगड़ी छलांग लगाई है. चलिए देखते हैं टॉप 5 में कौन किस नंबर पर है.

TRP List: टीआरपी लिस्ट में अनुपमा की गाड़ी वापिस अपनी पटरी पर लौटती दिख रही है. वहीं, 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' ने तगड़ी छलांग लगाई है. चलिए देखते हैं टॉप 5 में कौन किस नंबर पर है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
TRP (1) r

TRP List

TRP List: टीवी शो के फैंश को टीआरपी रिपोर्ट का इंतजार रहता है. इसी की रेटिंग से पता चलता है कि कौन सा सीरियल दर्शकों को सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है. इस बीच ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने इस हफ्ते की टीआरपी (टेलीविजन रेटिंग पॉइंट) जारी कर दी है. पिछले काफी समय से नंबर 1 पर रहने वाला शो अनुपमा की गाड़ी वापिस अपनी पटरी पर लौटती दिख रही है. लेकिन दिलीप जोशी स्टारर सीरियल 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' ने तगड़ी छलांग लगाई है. चलिए देखते हैं टॉप 5 में कौन किस नंबर पर है.

Advertisment

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

yeh rishta kya kehlata hai update 2

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में फैंस को अरमान और अभिरा की जुदाई शायद पसंद नहीं आ रही है. ऐसे में शो की टीआरपी गिर गई है और ये पांचवें नंबर पर पहुंच गया है. 

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)

advocate anjali awasthi

टीवी सीरियल 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' काफी समय से  चौथे नंबर पर अपनी पकड़ बनाए हुए है और इस बार भी शो इसी पॉजिशन पर है. शो की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

Mandar Chandwadkar Quit TMKOC

दिलीप जोशी स्टारर सीरियल 'तारक मेहता उल्टा चश्मा' पिछले काफी समय से टीआरपी लिस्ट में नीचे था लेकिन शो ने अचान छलांग लगाई है और तीसरे नंबर पर पहुंच कगया है. लगता है शो आने वाले हफ्ते में टॉप शोज को टक्कर दे सकता है.

अनुपमा (Anupamaa)

ANUPAMAA

रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल 'अनुपमा' की टीआरपी लीप के बाद से लगातार गिरती जा रही थी. लेकिन अब एक बार फिर से शो पटरी पर वापस लौटता दिख रहा है. इस बार शो दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

udne ki aasha

कंवर ढिल्लों स्टारर सीरियल 'उड़ने की आशा' लगातार 4 से 5 महीनों से पहले नंबर पर कायम है.  रेणुका और सायेली के बीच चल रही स्टोरी फैंस को बेहद पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- प्रेम से शादी के लिए इंकार करेगी राही, माही ऐसे उठाएगी मौके का फायदा

Entertainment News in Hindi Anupamaa Yeh Rishta Kya Kehlata Hai latest news in Hindi tv news in hindi taarak mehta ka ooltah chashmah in trp list TRP List udne ki aasha
      
Advertisment