प्रेम से शादी के लिए इंकार करेगी राही, माही ऐसे उठाएगी मौके का फायदा

टीवी शो अनुपमा में प्रेम की सच्चाई सामने आने के बाद अनु पूरी तरह से टूट गई है और उसे धोखा महसूस हो रहा है.

शो में प्रेम के पिता पराग कोठारी और दादी अनु के घर आते हैं और सबके सामने उससे माफी मांगते हैं.

पराग कोठारी अनु से कहता है कि वो प्रेम के लिए उनकी बेटी का रिश्ता लेकर आए है, क्योंकि वो अपने बेटे की खुशी चाहता है.

वहीं, अब शो में आगे देखने को मिलेगा कि राही प्रेम की सच्चाई जानने के बाद उससे शादी करने के लिए मना कर देगी.

प्रेम राही के इस फैसले से काफी दुखी हो जाएगा. उसे समझ नहीं आएगा कि वो आगे क्या करे.

लेकिन इस बात का फायदा माही उठाएगी और प्रेम और उसके परिवार के करीब जाने की कोशिश करेगी.

वहीं, कही ना कही अनुपमा को आभास होगा कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि पराग कोठारी ऐसे ही उससे माफी नहीं मागेगा.