Tv Show TRP Report: अनुपमा को पछाड़कर ये शो बना टीआरपी लिस्ट में नंबर 1, यहां देखें टॉप 10 में किस-किस ने बनाई जगह

Tv Show TRP Report: इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को बड़ा झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं आखिर किसने इस सीरियल को पछाड़ा है.

Tv Show TRP Report: इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें रूपाली गांगुली के शो अनुपमा को बड़ा झटका लगा है. आइए आपको बताते हैं आखिर किसने इस सीरियल को पछाड़ा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
sedtsd

Image Source Social Media

Tv Show TRP Report: हर हफ्ते फैंस के साथ-साथ शो के मेकर्स को भी टीआरपी की लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस रेटिंग से ही पता चलता है कि कौन-सा शो कितने पानी में है. साथ ही किस शो को और कितनी मेहनत करने की जरूरत है. ऐसे में इस हफ्ते की टीआरपी रेटिंग लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के लिए अच्छी खबर नहीं है. ये शो अपनी नंबर एक की पोजिशन को खो चुका है. तो आइए आपको बताते हैं आखिर किसने इस सीरियल को पछाड़ा है. 

Advertisment

उड़ने की आशा

सबसे पहले बात करते हैं स्टार प्लस के शो 'उड़ने की आशा' की. कंवर ढिल्लन और नेहा हरसोरा का ये शो इस हफ्ते टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है. जी हां, आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं. रूपाली गांगुली का अनुपमा को मात देते हुए ये शो आगे आ चुका है. बता दें, इस हफ्ते शो की टीआरपी रेटिंग 2.3 रही. इसका मतलब सयाली और सचिन के किरदार को दर्शक टीवी स्क्रीन पर काफी पसंद कर रहे हैं.

अनुपमा

अब बात करते हैं टीवी सीरियल अनुपमा की. इस हफ्ते इस शो की टीआरपी थोड़ा नीचे आ गई है. आपको बता दें, यह 2.2 रेटिंग के साथ स्थिर बना हुआ है. लगता है अभी अनुपमा को थोड़ी सी और मेहनत की जरूरत है. 

ये रिश्ता क्या कहलाता है

वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर बना हुआ है. बता दें, इस शो को पिछले हफ्ते की ही तरह 2.1 की टीआरपी रेटिंग मिली है. अब इस शो को रेटिंग में आगे आने के लिए कुछ हद तक और म्हणत करनी पड़ेगी.

एडवोकेट अंजलि अवस्थी

श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर शो एडवोकेट अंजलि अवस्थी टीआरपी रेटिंग लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इस शो को इस हफ्ते 2.0 की रेटिंग मिली है. बता दें, ये शो कुछ समय से पांचवे स्थान पर बना हुआ था. 

जादू तेरी नजर

वहीं जादू तेरी नजर सीरियल इस समय पांचवें स्थान पर आ पंहुचा है. इस हॉरर जॉनर शो से अब दर्शक काफी इम्प्रेस होते हुए नजर आ रहगे हैं.

इन शो ने टॉप 10 में बनाई जगह

इसके अलावा आपको बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, इन शो के अलावा, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मंगल लक्ष्मी, शिव शक्ति तप त्याग तांडव और लाफ्टर शेफ्स एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई हुई है.

ये भी पढ़ें: एक-दो नहीं, प्रियंका चोपड़ा ने बेच डाले अपने 4 लग्जरी अपार्टमेंट्स, इतने करोड़ रुपये में हुई डील

 

Entertainment News in Hindi latest entertainment news tv show anupama tv show barc trp list TRP ye rishta kya kehlaata hai udne ki asha
      
Advertisment