/newsnation/media/media_files/2025/04/16/Y3juQLTzapWQOxlT3cMh.jpg)
image source social media
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 16 April 2025: स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स शो में एक के बाद एक ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं. शो में तेजस्विनी और नील की शादी हो चुकी है. वहीं तेजस्विनी को ये भी पता चल चुका है कि ऋतुराज नील का भाई है. इसके साथ ही नील भी ये बात जान चुका है कि तेजस्विनी और ऋतुराज एक दूसरे से प्यार करते थे. ये सब पता चलने के बाद ऋतुराज तेजस्विनी का दुश्मन बन गया है. साथ ही इस समय शो से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुन दर्शक खुशी से उछल पड़ेंगे. आइए इसके बारे में आपको भी बताते हैं.
'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स शो में धमाकेदार ट्विस्ट लाने की तैयारी कर रहे हैं. जी हां, इस सीरियल की गिरती टीआरपी को देखते हुए मेकर्स ऐसा कदम उठाने वाले हैं, जिसके बाद शो की टीआरपी में उछाल आ सकता है. आपको बता दें कि शो से जुड़ी एक ऐसी ब्रेकिंग न्यूज सामने आई है, जिसकी वजह से शो की TRP बढ़ सकती है.
शो में सी एक्ट्रेस की होगी वापसी
'गुम है किसी के प्यार में' को लेके लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, सवी की शो में वापसी होने वाली है. सवी का किरदार एक्ट्रेस भाविका शर्मा निभा रहीं थीं. ऐसे में अब उन्हें लेकर ये खबर सामने आ रही है कि भाविका शर्मा सवी के रूप में 'गुम है किसी के प्यार में' शो में दोबारा वापसी करेंगी. हालांकि सवी यानी कि भाविका शर्मा की वापसी को लेकर अभी तक कोई भी ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है.