विराट-अनुष्का के बेटे अकाय से ज्यादा जहीर-सागरिका के बेटे के नाम की हो रही चर्चा, जिसमें समाया है पूरा हिंदुस्तान

Zaheer Khan Sagarika Ghatge Son name: पूर्व क्रिकेटर और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे शादी के 8 साल बाद पैरेंट्स बन गए हैं. कपल को हाल ही में बेटा हुआ है, जिसका नाम भी उन्होंने रिवील कर दिया है.

Zaheer Khan Sagarika Ghatge Son name: पूर्व क्रिकेटर और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे शादी के 8 साल बाद पैरेंट्स बन गए हैं. कपल को हाल ही में बेटा हुआ है, जिसका नाम भी उन्होंने रिवील कर दिया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-16T133608.667

जहीर-सागरिका के बेटे के नाम की हो रही चर्चा

Zaheer Khan Sagarika Ghatge Son name: जहीर खान के लिए आईपीएल 2025 बेहद खास रहा है आखिर शादी के बाद उनके घर किलकारी जो गूंजी है. हाल ही में उनकी एक्ट्रेस वाइफ सागरिका घाटगे ने एक बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे की कुछ झलकियां भी शेयर की हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. पहली तस्वीर में जहीर अपने बच्चे को गोद में लिए हुए हैं और सागरिका उनके कंधे पर हाथ रख प्यारी सी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं. तो वहीं दूसरी तस्वीर में जहीर अपने बेटे के नन्हे से हाथ पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisment

बेटे की तस्वीर की शेयर

वहीं बेटे संग ये प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए जहीर-सागरिका ने कैप्शन में बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है. कपल के बेटे का नाम विराट-अनुष्का के बेटे अकाय से भी ज्यादा यूनिक है, जिसमें पूरा हिंदुस्तान समाहित है. बता दें कि कपल ने अपने बेटे का नाम फतेहसिंह खान रखा है. फतेहसिंह दो शब्दों फतेह और सिंह से मिलकर बना है.

क्या है बेटे के नाम का मतलब?

फतेह का अर्थ है "जीत" या "विजय", जबकि सिंह का अर्थ है शेर..जहीर-सागरिका ने  बेटे को यह नाम क्यों दिया यह तो पता नहीं, लेकिन इस नाम के पीछे भारत में लंबा इतिहास दर्ज है. जहीर और सागरिका ने बेटे संग प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है  'प्यार, कृतज्ञता और भगवान के आशीर्वाद के साथ हम अपने अनमोल बेटे फतेहसिंह खान का स्वागत करते हैं.'

फिल्मी है दोनों की लव-स्टोरी

बता दें कि जहीर खान ने साल 2017 में एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ शादी की थी. इनकी लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जहीर मुस्लिम हैं और सागरिका मराठी है इसलिए दोनों के लिए इंटरकास्ट मैरिज करना उनका लिए आसान नहीं था. एक इंटरव्यू में सागरिका ने बताया था कि उनके परिवार का हर सदस्य सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर खेल का फैन हैं.

इसके अलावा जहीर खान मराठी भी अच्छी बोल लेते हैं. चूंकि सागरिका की फैमिली मराठी बैकग्राउंड से है और जहीर भी मराठी बोल लेते हैं, तो यह खूबी जहीर खान के फेवर में काम कर गई और दोनों शादी के बंधन में बंध गए. बता दें कि सागरिका घाटगे बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 'चक दे इंडिया' मूवी में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.

 ये भी पढ़ें- Lara Dutta ने इस सवाल का जवाब देकर अपने सिर पर सजाया था 'मिस यूनिवर्स' का ताज

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi IPL 2025 latest entertainment news Zaheer Khan Sagarika Ghatage Akaay Kohli virat kohli son akaay sagarika ghatge news zaheer khan sagarika ghatge became parent zaheer khan become father
      
Advertisment