/newsnation/media/media_files/2024/12/29/Wb1FYDC5in7fIYY0CKNF.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है. शो में माही को पता चलता है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता तो वो खुदखुशी करने की कोशिश करती है. फिर उसे राही बचा लेती है. लेकिन अब शो में देखने को मिलने वाला है कि प्रेम के प्यार में माही पागलपन की हद पार करेगी. वो अपना आपा खो देगी और अनुपमा-राही उसे संभालने की कोशिश करेंगे. चलिए जानते हैं सो में क्या-क्या देखने को मिलेगा.
पागलपन की हद पार करेगी माही
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि माही घर वालों के सामने अनु को बताएगी कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता है और वो अपना आपा खो बैठेगी. वो अनुपमा से कहेगी कि- 'मैंने सोचा था कि आपके और प्रेम के साथ छोटी-प्यारी से दुनिया बनाऊंगी, बहुत सपने देखें थे. लेकिन सब खत्म हो गया.' इसके बाद वो जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगेगी और खुद को ही मारेगी. इस दौरान अनुपमा और राही उसको संभालने कि कोशिश करेंगे, लेकिन वो किसी की भी नहीं सुनेगी.'
माही करेगी राही से विनती
शो में आगे ये भी देखने को मिलेगा कि माही घर में चीजें तोड़ा-फोड़ करने लगेगी और खूब रोएगी. फिर अनु उसे शांत कराने की कोशिश करेगी और कहेगी कि सब ठीक हो जाएगा. फिर माही राही के सामने विनती करते हुए बोलेगी- 'आप अनुड़ी को समझाइए ना कि प्रेम मुझसे कितना प्यार करते हैं, आपने भी तो देखा होगा ना.' माही ये मानने को तैयार नहीं है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता है और ना वो अनुपमा कि सुनती है. अब आगे क्या होगा, प्रेम माही का साथ देगा कि नहीं ये अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- मिया खलीफा के साथ उर्फी जावेद की हुई तुलना, बोली- 'लोग मुझे गाली दे...'