Anupamaa Spoiler: प्रेम के प्यार में पागलपन की हद पार करेगी माही, नहीं संभाल पाएंगे अनुपमा और राही
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलता है.शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की माही प्रेम के प्यार में पागलपन की हद पार करेगी.
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में जल्द ही बड़ा धमाका होने वाला है. शो में माही को पता चलता है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता तो वो खुदखुशी करने की कोशिश करती है. फिर उसे राही बचा लेती है. लेकिन अब शो में देखने को मिलने वाला है कि प्रेम के प्यार में माही पागलपन की हद पार करेगी. वो अपना आपा खो देगी और अनुपमा-राही उसे संभालने की कोशिश करेंगे. चलिए जानते हैं सो में क्या-क्या देखने को मिलेगा.
Advertisment
पागलपन की हद पार करेगी माही
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि माही घर वालों के सामने अनु को बताएगी कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता है और वो अपना आपा खो बैठेगी. वो अनुपमा से कहेगी कि- 'मैंने सोचा था कि आपके और प्रेम के साथ छोटी-प्यारी से दुनिया बनाऊंगी, बहुत सपने देखें थे. लेकिन सब खत्म हो गया.' इसके बाद वो जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगेगी और खुद को ही मारेगी. इस दौरान अनुपमा और राही उसको संभालने कि कोशिश करेंगे, लेकिन वो किसी की भी नहीं सुनेगी.'
माही करेगी राही से विनती
शो में आगे ये भी देखने को मिलेगा कि माही घर में चीजें तोड़ा-फोड़ करने लगेगी और खूब रोएगी. फिर अनु उसे शांत कराने की कोशिश करेगी और कहेगी कि सब ठीक हो जाएगा. फिर माही राही के सामने विनती करते हुए बोलेगी- 'आप अनुड़ी को समझाइए ना कि प्रेम मुझसे कितना प्यार करते हैं, आपने भी तो देखा होगा ना.' माही ये मानने को तैयार नहीं है कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता है और ना वो अनुपमा कि सुनती है. अब आगे क्या होगा, प्रेम माही का साथ देगा कि नहीं ये अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा.