Anupamaa Spoiler: राही से प्यार का इजहार करेगा प्रेम, अनुपमा के सामने षड्यंत्र रचेगी माही
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं, हम आपके लिए हर रोज कि तरह शो का स्पॉइलर लेकर आ गए हैं. चलिए जानते हैं, आज 13 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा लोगों को बेहद पसंद है. इसके फैंस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं और ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 5 पर बना रहता है. वहीं, शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि अंश की दोस्त सलोनी पैसों के चक्कर में अनु की रसोई में चोरों को भेज देती है, जो राही और अनुपमा पर हमला कर देते हैं. फिर प्रेम उन्हें बचातेा हैं लेकिन उसे लग जाती है. फिर राही उसका ख्याल रखती है. अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम जल्द ही राही से अपने दिल की बाद कहेगा लेकिन माही उनके पीठ पीछे अनुपमा के सामने षड्यंत्र रचेगी.
Advertisment
सलोनी को पिटेगी आध्या
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सलोनी अंश पर आरोप लगाएगी कि अंश ने उसके साथ जबरदस्ती की थी. ये सुनकर अनुपमा गुस्से में आकार सलोनी को चांटा जड़ देती है. फिर अंश सभी को बताएगा कि काफी समय से सलोनी उसे ब्लैकमेल कर रही थी. फिर राही सोनल को पुलिसवालों के हवाले कर देगी. फिर प्रेम और राही को अपने प्यार का एहसास होगा. अगले दिन प्रेम और राही एक शादी के कॉन्ट्रेक्ट के लिए जाएंगे. जहां आंग लग जाएगी और प्रेम राही को बचाएगा और उससे अपने दिल की बात कहेगा.
अनुपमा के सामने षड्यंत्र रचेगी माही
वहीं, दूसरी ओर ये देखने को मिलेगा कि घर में माही अनुपमा को बता देगी कि वो प्रेम से प्यार करती है और शादी करना चाहती है. ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है. एक तरफ जहां प्रेम राही से प्यार का इजहार करेगा तो वहीं अब माही के साथ शादी का ये एंगल. कहीं ऐसा ना हो कि राही अनुपमा के लिए प्रेम से दूर हो जाएं. खैर असल में क्या होगा ये तो अपकमिंग एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.