/newsnation/media/media_files/2024/12/13/EzBjfZiKDPyFai0lK60b.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा लोगों को बेहद पसंद है. इसके फैंस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं और ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 5 पर बना रहता है. वहीं, शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि अंश की दोस्त सलोनी पैसों के चक्कर में अनु की रसोई में चोरों को भेज देती है, जो राही और अनुपमा पर हमला कर देते हैं. फिर प्रेम उन्हें बचातेा हैं लेकिन उसे लग जाती है. फिर राही उसका ख्याल रखती है. अब शो में दिखाया जाएगा कि प्रेम जल्द ही राही से अपने दिल की बाद कहेगा लेकिन माही उनके पीठ पीछे अनुपमा के सामने षड्यंत्र रचेगी.
सलोनी को पिटेगी आध्या
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि सलोनी अंश पर आरोप लगाएगी कि अंश ने उसके साथ जबरदस्ती की थी. ये सुनकर अनुपमा गुस्से में आकार सलोनी को चांटा जड़ देती है. फिर अंश सभी को बताएगा कि काफी समय से सलोनी उसे ब्लैकमेल कर रही थी. फिर राही सोनल को पुलिसवालों के हवाले कर देगी. फिर प्रेम और राही को अपने प्यार का एहसास होगा. अगले दिन प्रेम और राही एक शादी के कॉन्ट्रेक्ट के लिए जाएंगे. जहां आंग लग जाएगी और प्रेम राही को बचाएगा और उससे अपने दिल की बात कहेगा.
अनुपमा के सामने षड्यंत्र रचेगी माही
वहीं, दूसरी ओर ये देखने को मिलेगा कि घर में माही अनुपमा को बता देगी कि वो प्रेम से प्यार करती है और शादी करना चाहती है. ये सुनकर अनुपमा हैरान रह जाती है. एक तरफ जहां प्रेम राही से प्यार का इजहार करेगा तो वहीं अब माही के साथ शादी का ये एंगल. कहीं ऐसा ना हो कि राही अनुपमा के लिए प्रेम से दूर हो जाएं. खैर असल में क्या होगा ये तो अपकमिंग एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें- शबाना आजमी ने शत्रुघ्न सिन्हा की हरकतों का किया पर्दाफाश, खोला ऐसा राज जिसके बारे में नहीं जानते होंगे आप