शबाना आजमी ने शत्रुघ्न सिन्हा की हरकतों का किया पर्दाफाश, खोला ऐसा राज जिसके बारे में नहीं जानते होंगे आप

Shabana azmi revealed shatrughan sinha secret: शबाना आजमी इस वक्त अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. इसी दौरान उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के भी राज खोले हैं, जिसके बारे में शायद आप जानते होंगे.

Shabana azmi revealed shatrughan sinha secret: शबाना आजमी इस वक्त अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं. इस इंटरव्यू में उन्होंने बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. इसी दौरान उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के भी राज खोले हैं, जिसके बारे में शायद आप जानते होंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-13-Dec-2024-03-52-PM-8806

शबाना आजमी ने खोले शत्रुघ्न सिन्हा के राज

Shabana azmi revealed shatrughan sinha secret: शबाना आजम बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में से एक हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हर तरह के रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीता है. आज भी वह अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रही हैं. अपने करियर में शबाना ने कई बड़े-बड़े सुपरस्टार्स संग काम किया है. उन्होंने राजेश खन्ना से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक कई एक्टर्स संग स्क्रीन शेयर किया है. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया है. 

Advertisment

शबाना ने पुराने दिनों को किया याद

शबाना आजमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान संजीव कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के एक सच से भी पर्दा उठाया है, जिसके बारे में शायद आप जानते नहीं होंगे. शबाना आजमी ने इंटरव्यू के दौरान एक किस्सा याद करते हुए बताया कि 'मैं संजीव कुमार के साथ फिल्म नमकीन में काम कर रही थी. फिल्म की शूटिंग फिल्मसिटी में हो रही थी और शिफ्ट सुबह 7 बजे शुरू हो जाती थी. लेकिन संजीव कुमार हमेशा 11:30 के आसपास सेट पर आते थे. मैं अपनी मां से रिक्वेस्ट करती थी कि मां प्लीज मुझे जल्दी मत उठाया करो, हीरो कभी टाइम पर नहीं आते हैं. हालांकि उनकी मां कभी इस इनडिसिप्लेन को बढ़ावा नहीं देती थीं.'

शत्रुघ्न सिन्हा के इस राज से शबाना ने उठाया पर्दा

इसी इंटरव्यू के दौरान शबाना आजमी ने शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि वो एक ही दिन में कई प्रोजेक्ट्स के लिए शिफ्ट में काम करती थी. उन्होंने कहा कि संजीव कुमार केवल 11:30 बजे आते थे और चार-पांच शॉट शूट करने के बाद मैं फिल्मिस्तान चली जाती थी क्योंकि वहां वो 2-10 की शिफ्ट में शूट करती थीं. लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा शाम 7 बजे आते थे. शबाना ने कहा कि संजीव कुमार और शत्रुघ्न सिन्हा की तुलना में राजेश खन्ना टाइम के मामले में बेहतर थे. वहीं शबाना ने ये भी कहा कि शशि कपूर और अमिताभ बच्चन दो लोग थे जो समय के पाबंद थे.

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के खिलाफ लगाई गई हैं BNS की ये धाराएं, जानिए कितने साल तक की एक्टर को हो सकती है सजा

Entertainment News in Hindi Bollywood News Shatrughan Sinha latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Shabana Azmi bollywood gossip latest bollywood gossip Sanjeev Kumar shabana azmi on shatrughan sinha Shabana azmi revealed shatrughan sinha secret
      
Advertisment