Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा-अरमान के रिश्ते को बचाएगा ये शख्स, शो में जल्द दिखेगा कॉलेज रोमांस

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा-अरमान का तलाक होने से पहले अब एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. चलिए जानते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
yrkkh

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. इन दिनों  पोद्दार और गोएनका हाउस में बवाल मचा हुआ है और अभिरा और अरमान एक दूसरे से तलाक लेने जा रहे हैं. शो में मनीष तलाक के कागज अरमान को भेज देता है, ये जानकर अभिरा गुस्सा हो जाती है. वहीं, कोर्ट दोनों को फाइनल हियरिंग से पहलेफिर से सोचने के लिए 6 महीने का समय दिया जाता है. अब शो में कॉलेज रोमांस देखने को मिलने वाला है.

Advertisment

अभिरा-अरमान के बीच  कॉलेज रोमांस 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आगे देखने को मिलेगा कि फिलहाल दोनों के तालक के लिए 6 महीने का समय दे दिया गया है और कही ना कही दोनों एक दूसरे से तलाक नहीं लेना चाहते हैं. अब कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब अभिरा के.जे.लॉ कॉलेज में एक स्टूडेंट के तौर पर जाती है.  वहीं अरमान एक प्रोफेसर के रूप में सामने आ जाता है.अभीरा उसे कॉलेज में देखकर शॉक्ड हो जाएगी और वह अपना गुस्सा निकालेगी. लेकिन अरमान किसी तरह से अपनी पत्नी को पाने की कोशिश करेगा और दोनों के बीच कॉलेज रोमांस देखने को मिलेगा.

ये शख्स रोकेगा दोनों का तलाक को रोकेगा

इन सबके बीच रूही अभीर को बताएगी कि उसे एहसास हो गया है कि अभीरा की कोई गलती नहीं है. आगे देखने को मिलेगा कि रूही ही अभीरा और अरमान के तलाक को रोकेगी और उन्हें फिर से एक करेगी. इसके अलावा आपको बता दें कि, शो टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: राही के प्रपोजल ठुकराते ही दर-दर भटकेगा प्रेम, खतरे में पड़ेगी जान

YRKKH Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Entertainment News in Hindi Entertainment News indian tv shows Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode himani shivpuri tv shows tv shows मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment