Anupamaa Spoiler: राही के प्रपोजल ठुकराते ही दर-दर भटकेगा प्रेम, खतरे में पड़ेगी जान
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में अब एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में अब राही प्रेम के प्यार को ठुकरा देगी. इसके बाद प्रेम दर-दर भटकेगा और उसकी जान खतरे में पड़ जाएगी.
Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता रहता है. अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि जिस लड़की की जान अनु बचाती है, उसका प्रेम से कोई संबंध निकलेगा,, क्योंकि उसके पर्श में प्रेम के साथ फोटो है. वहीं शो में लव ट्रायंगल देखने को मिल रहा है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. अभी तक राही ने प्रेम के प्रपोजल का जवाब नहीं दिया है. आज के एपिसोड में राही प्रेम को जवाब देगी और वहीं माही को अनु के खिलाफ भड़काया जाएगा.
Advertisment
माही को अनु के खिलाफ करेगी पाखी
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और प्रेम कही बाहर जाते हैं, ऐसे में माही को लगता है कि अनु उससे उसके रिश्ते की बात करने के लिए गई है. लेकिन पाखी माही को अनु के खिलाफ भड़काएगी. वो उससे कहेगी की अनु कहीं उसकी जगह प्रेम का टांका राही के साथ फिट ना कर दे, ये सुन माही टेंशन में आ जाती है. वहीं दूसरी तरफ पाखी अपने बेटी ईशानी को भी भड़काती है कि वो किसी के प्यार में ना पड़े, क्योंकि प्यार से ज्यादा पैसा सबकुछ होता है.
खतरे में पड़ी प्रेम की जान
वहीं, राही प्रेम के प्रपोजल को ठुकरा देगी और उससे कहेगी कि वो उससे प्यार नहीं करती हैं. यह सुन प्रेम का दिल टूट जाएगा और वो दर-दर भटेगा. फिर वो एक जगह बैठा होगा तो कुछ गुंडे वहां आ जाएंगे और उसकी खूब पिटाई करेंगे. ऐसे में अब प्रेम की जान खतरे में आएगी और अब देखना दिलचस्प होगा की आध्या कैसे प्रेम की जान बचाएगी. वहीं, अब माही-राही और प्रेम के बीच क्या होगा.