टीआरपी लिस्ट में एक बार फिर नीचे गिरा 'अनुपमा', इस हफ्ते नंबर 1 बना ये टीवी शो

TRP Week Report: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. एक बार फिर से रुपाली गांगुली का शो अनुपमा नंबर 1 की पोजीशन हासिल नहीं कर पाया. चलिए देखते हैं टॉप 5 की लिस्ट.

TRP Week Report: इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है. एक बार फिर से रुपाली गांगुली का शो अनुपमा नंबर 1 की पोजीशन हासिल नहीं कर पाया. चलिए देखते हैं टॉप 5 की लिस्ट.

author-image
Sezal Thakur
New Update
TRP (1)

TRP Week Report

TRP Week Report: टीवी पर बहुत से सीरियल आते हैं, जो दर्शकों को पसंद आते हैं. आज गुरुवार है और हर वीक की तरह टीआरपी लिस्ट आ गई है. हमेशा नंबर 1 पर रहने वाला शो अनुपमा पिछले काफी समय से नीचे लुढ़क गया है. शो में लीप के बाद से फैंस का इंटरेस्ट शायद खत्म हो रहा है. जिसका असर टीआरपी लिस्ट में दिख रहा है. वहीं, रिश्ता क्या कहलाता है ने भी अनुपमा को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा सलमान खान का शो बिग बॉस 18 टॉप 5 पर भी नहीं है. चलिए देखते हैं चलिए देखते हैं  किस शो को कितनी रेटिंग मिली है. 

Advertisment

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी पिछले काफी समय से गिरती जा रही है.  शो  2.2 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर है. वहीं अब शो में लीप आने वाला है.

एडवोकेट अंजली अवस्थी (Advocate Anjali Awasthi)

advocate anjali awasthi

टीवी सीरियल 'एडवोकेट अंजली अवस्थी' में श्रीतमा मित्रा और अंकित रायजादा अहम रोल में नजर आ रहे हैं. शो पिछले काफी हफ्तों से टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर बना हुआ है.  इस हफ्ते भी शो को 2.3 रेटिंग मिली है.

अनुपमा (Anupama)

anu (2)

रूपाली गांगुली का शो 'अनुपमा' में जब से लीप आया है, दर्शकों को कहानी शायद पसंद नहीं आ रही. ऐसे में नंबर 1 पर रहने वाले शो की टीआरपी गिरती जा रही हैं. इस बार शो  2.3 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

ye rishta

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस समय अभीरा और अरमान के अलगाव का ट्रैक फैंस को पसंद आ रहा है. ऐसे में पिछले हफ्ते की तरह ही ये शो  दूसरे स्थान पर है.

उड़ने की आशा (Udne Ki Aasha)

udne ki aasha

कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा का शो ‘उड़ने की आशा’ ने लगता है टीआरपी लिस्ट में दबदबा बना लिया है. इस हफ्ते भी ये सीरियल 2.5 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है. 

ये भी पढ़ें- मर्दों से बचने के लिए 'बाबा' के जाल में ऐसी फंसी महिला, फिल्म का क्लाइमैक्स देख चौक जाएंगे आप

TRP List Anupamaa ghum hai kisikey pyaar meiin udne ki aasha Entertainment News in Hindi ye rishta kya kehlata hai latest news in Hindi tv news in hindi Gossips in Hindi Tv trp list
Advertisment