मर्दों से बचने के लिए 'बाबा' के जाल में ऐसी फंसी महिला, बेहद डरावना है फिल्म का ये सीन

Suspense Thriller Movie Sundari: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे. जिसमें एक महिला की शादीशुदा जिंदगी में तबाही आ जाती है. उसे मजबूरन गैर मर्द के साथ संबंध बनाना पड़ता है.

Suspense Thriller Movie Sundari: आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे. जिसमें एक महिला की शादीशुदा जिंदगी में तबाही आ जाती है. उसे मजबूरन गैर मर्द के साथ संबंध बनाना पड़ता है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Sundari

Suspense Thriller Movie Sundari

Suspense Thriller Movie Sundari: आज के समय में ओटीटी पर भर-भरके कंटेंट देखने को मिलता है. कई फिल्में तो ऐसी होती है, जिनके बारे में पता तक नहीं चलता और उनकी कहानी बेहद ही दिलचस्प होती है. अगर आपको भी घर बैठे-बैछे फिल्म देखने का शौक है और आप सस्पेंस थ्रिलर भी देखना पसंद करते हैं. तो आज हम आपको एक ऐसी साउछ फिल्म के बारे में बताएंगे. जिसमें एक महिला की  शादीशुदा जिंदगी में तबाही आ जाती है. इस फिल्म का नाम है  'सुंदरी', जिसकी कहानी सुंदरी नाम की महिला के इर्दगिर्द बुनी हुई है. आप इसे हिंदी में कहां देख सकते हैं, चलिए बताते हैं. 

Advertisment

क्या है फिल्म की कहानी?

साउथ की सस्पेंस-थ्रिलर ड्रामा फिल्म 'सुंदरी' (South Film Sundari)साल 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शराब के सेवन, बोल्ड सीन से लेकर हिंसा वाले सीन्स दिखाए गए हैं. फिल्म की कहानी गांव की रहने वाली सुंदरी की है. जिससे सॉफ्टवेयर कर्मचारी शादी करता है. लेकिन फिर बाद में उसकी नौकरी चले जाती हैं और वो इसका जिम्मेदार अपनी पत्नी को मानता है. सुंदरी दिखने में बेहद खूबसूरत होती है. जिसकी वजह से हर एक आदमी की गंदी नजर उस पर बनी रहती हैं. वो हमेशा ही खुद को कई लोगों से बचाती है. फिर बाद में उसे लगने लगता है कि शायद उसी की वजह से पति परेशान है. जिसके बाद वो एक बाबा की शरण में जाती है.

Sundari (1)

गैर मर्द के साथ बनाना पड़ा संबंध

फिल्म में आगे जब सुंदरी बाबा के पास जाती है तो वो उससे कहते है कि उसकी परेशानी का एक ही हल है कि उसे गैर मर्द के साथ संबंध बनाने पड़ेंगे. फिर जो होता है वो जानकर आपके पैरो तले जमीन खिसक जाएगी. फिल्म का क्लाइमैक्स आपको चौंकाने के साथ-साथ इमोशनल भी कर देगा. बता दें, इस फिल्म में  पूर्ण अर्जुन अंबाती, मणिकांत, सुनीता मोहन से लेकर योगी जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं, आप इस फिल्म को फ्री में यूट्यूब पर हिंदी में देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- ईसाई एक्टर करता था 'महाकाल' की पूजा, अब धर्म बदलकर पढ़ता है नमाज

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi Celebrity News south film OTT Films Suspense Thriller Movie sundari
      
Advertisment