/newsnation/media/media_files/2024/12/20/O5XjjnoB3bA7aMWhRxm4.jpg)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: आजकल टीवी शोज की कहानी फिल्मों और सीरीज से ज्यादा चर्चा में रहती है. टीवी पर इन दिनों कई ऐसे शोज आ रहे हैं, जो लोगों के बीच छाए हुए है. शो कि कहानी दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. इसी लिस्ट में एक नाम है 'गुम है किसी के प्यार में' शो का, जिसकी कहानी ने इन दिनों दर्शकों के दिलों-दिमाग पर कब्जा किया हुआ है. शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट इसकी कहानी को दिन ब दिन दिलचस्प बनाती जा रही है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है.
सवि की चरित्र पर लगेगा लांछन
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जब सवि, अनुभव के लिए आए रिश्ते को मना कर देती हैं तो इसके बाद मिस मल्होत्रा सवि पर पलटवार करेगी. वह सवि कि सास भाग्यश्री से कहेगी कि सवि की हरकतें ठीक नहीं है. ये सब सवि कि मां ईशा सुन लेगी और वह बेटी को सपोर्ट करेगी. हालांकि इन बातों को सुनकर रजत भी सवि पर गुस्सा करेगा. वह सवि को हर परेशानी के लिए कोसेगा, जिसके बाद ईशा सवि को अंदर जाने के लिए कह देगी.
अनुभव लगाएगा सच का पता
शो में आगे आप देखेंगे कि अनुभव ये पता लगाने कि कोशिश करेगा कि आखिर उसके घर डांसर को किसने भेजा. इसके लिए वह अर्श को काॅल करेगा और कहेगा कि डांसर की व्यवस्था कर दो. इसपर अर्श समझ जाएगा कि अनुभव उसे बेनकाब करने कि कोशिश कर रहा है. ऐसे में वह बड़े ही चालाकी से उसे जवाब देगा कि ये काम तो केवल रजत ही कर सकता है.
रजत करेगा अनुभव को काॅपी
'गुम है किसी के प्यार में' आगे आप देखेंगे कि रजत अनुभव की देखा-देखी रसोई में खाना बनाएगा. ये देखकर सवि शाॅक्ड हो जाती है और पूछती है कि आज क्या खास है. इसपर भाग्यश्री सवि को बताती है कि अनुभव को खाना बनाता देख रजत भी खाना बना रहा है. वहीं अमन कहता है कि रजत को “बेस्त सीईओ” पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है, जिसके बाद सभी रजत को बधाई देते हैं.