Aishwarya-Aaradhya viral video: धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में शाहरुख खान, शाहिद कपूर, करीना कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन समेत तमाम सेलेब्स के बच्चे पढ़ते हैं. बीते दिन इस स्कूल में एनुअल फंक्शन का आयोजन हुआ जहां सभी सेलेब्स अपने-अपने बच्चों को चियर करने पहुंचे. इस दौरान की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वहीं बच्चों के परफॉर्मेंस के वीडियोज भी सामने आए, जिसमें तैमूर, आराध्या और अबराम की एक्टिंग को देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
आराध्या की बिगड़ी तबीयत?
वहीं अपने बच्चे की परफॉर्मेंस देख ऐश्वर्या, शाहरुख और करीना तक का खुशी का ठिकाना नहीं था. ये सेलेब्स अपने-अपने बच्चों के परफॉर्मेंस को अपने-अपने कैमरे में करते हुए भी नजर आए. वहीं सबसे ज्यादा अपने बच्चे के लिए जो माॅम प्रोटेक्टिव दिखीं वह ऐश्वर्या थी. सोशल मीडिया पर कई ऐसा वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें मां और बेटी की बहुत ही प्यारी बॉन्ड देखने को मिल रही है. हालांकि एक वीडियो को देख ऐसा लग रहा है, मानो आराध्या की तबीयत खराब हो.
कार में लाडली का यूं ध्यान रखती आईं नजर
दरअसल, इवेंट के खत्म होने के बाद ऐश को अपने पति अभिषेक बच्चन और बेटी संग बाहर आते हुए देखा गया. इस दौरान ऐश्वर्या बेटी आराध्या का हाथ पकड़े तेजी से कार की तरफ बढ़ती दिखीं. वहीं अभिषेक पीछे-पीछे आ रहे थे. इसके बाद कार में बैठते ही ऐश ने पहले अपनी बेटी का माथा टच किया मानो वह ये चेक कर रही हैं कि उन्हें हुखार तो नहीं. इसके बाद ऐश्वर्या अपनी लाडली को माथे पर किस कर उसपर प्यार लुटाती नजर आईं. वहीं इस दौरान अभिषेक भी कार की आगे वाले सीट पर बैठे दिखे. गौर करे तो इवेंट से निकलते हुए आराध्या बच्चन काफी थकी हुई दिखीं. उन्हें देखकर लग रहा था कि वह ठीक महसूस नहीं कर रही हैं. या फिर हो सकता है कि परफॉर्मेंस के बाद आराध्या थोड़ी स्ट्रेस में हो. फिलहाल मां-बेटी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है.
ये भी पढ़ें- लव सिन्हा ने सोनाक्षी की परवरिश पर उठे सवाल का टेढ़े तरीके से दिया जवाब, भाई-बहन के रिश्ते में पड़ चुकी है दरार?