GHKKPM Spoiler: लक्ष्मी देगी मुक्ता को सौतन का दर्जा, कहानी में आएगा ये नया मोड़

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्न्स के लिए चर्चाओं में बना हुआ है. आज के एपिसोड में भी काफी कुछ होना वाला है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्न्स के लिए चर्चाओं में बना हुआ है. आज के एपिसोड में भी काफी कुछ होना वाला है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ghkkpma

Image Source- Social Media

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी पर आने वाला फेमस शो 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों अपने ट्विस्ट और टर्न्स के लिए चर्चाओं में बना हुआ है. शो TRP लिस्ट में टॉप पर लाने के लिए मेकर्स काफी जद्दोजहद में लगे हुए हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई कामयाबी हासिल नहीं हो रही है. ऐसे में सोमवार के एपिसोड में भी काफी कुछ होना वाला है, तो आइए बिना देरी किए हुए आपको बताते हैं आज का स्पॉइलर. 

Advertisment

जैसा कि बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि लक्ष्मी ये कसम खाती है कि वो मुक्ता और उसके बच्चों का जीना दुश्वार कर देगी. वहीं नील मोहित के मौत की खबर सुनकर काफी टूट गया था. तो ऐसे में अब जानते हैं आज एपिसोड में क्या होने वाला है. 

मुक्ता को सौतन का दर्जा देगी लक्ष्मी

आपको बता दें कि सोमवार यानी 24 फरवरी के एपिसोड की शुरुआत लक्ष्मी से होने वाली है. वो मुक्ता को सौतन का दर्जा देगी और उसे बेशर्म औरत कहकर उसकी बेइज्जती करेगी. इसके साथ ही वो ये तक कहेगी कि वो अपनी बेटी की खातिर पुलिस को बुलाएगी, लेकिन मोहित का दूसरा परिवार यहां पर नहीं रहेगा.

इसके आगे तेजस्विनी, मुक्ता से कहेगी कि उसे लगता था की जब मोहित का परिवार मिलेगा तो सभी बहुत खुश होंगे, लेकिन हमें सिर्फ बेइज्जती मिल रही है. मुक्ता तेजू को किस्मत कहकर इस चीज को अपनाने को कहेगी. 

लक्ष्मी करेगी परिवार को भड़काने का काम

वहीं लक्ष्मी पूरे परिवार से कहेगी कि मुक्ता के कारण ही मोहित की जान गई है. इतना ही नहीं लक्ष्मी बार-बार अपने और अपनी बेटी के हक की बात कहेगी. ये सब तमाशा देख फिर सोनाली को चक्कर आ जाएगा और तमाशा मातम में छा जाएगा. वहीं शो में आगे दिखाया जाएगा कि अदिति, मुक्ता को छोटी आई कहकर बुलाएगी और लक्ष्मी की कही हुई बातों के लिए सॉरी बोलेगी. अदिति, मुक्ता, तेजस्विनी और वेदन का घर में स्वागत करेगी और अपने परिवार का हिस्सा बनाएगी.  

नील पहुंचा तेजू के घर 

'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में हमें आगे देखने को मिलेगा कि मोहित की मौत की खबर सुनकर नील भागा-भागा तेजस्विनी के घर जाएगा, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिलेगा, जिसके बाद वो काफी परेशान हो जाएगा. इस दौरान नील को पड़ोसी बताएंगे कि पूरा परिवार नागपुर चला गया है, क्योंकि मोहित का परिवार वहां पर रहता है. इसके साथ ही मोहित की पहली पत्नी लक्ष्मी का राज भी बताएंगे.

नील करेगा शादी के लिए मना

वहीं इसके बाद सीरियल में अगली सुबह नील अपनी मां से कहेगा कि वो नागपुर लड़की से मिलने नहीं जाना चाहता, जिसे सुन पूरा परिवार चौंक जाएगा. दूसरी तरफ लक्ष्मी मुक्ता को देखकर अपने मन-मन में जल रही है कि कैसे कर के वो मोहित के दूसरे परिवार को घर से बाहर फेंके. लक्ष्मी बदला लेने के लिए तेजू और उसकी मां मुक्ता को घर का नौकर बना देगी. यह नहीं, बल्कि लक्ष्मी उससे घर के सारे काम तक कराएगी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: राही पर बुरी नजर डालेगा ये शख्स, प्रेम के पीठ पीछे करेगा ऐसी हरकत

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi tv news in hindi ghum hai kisikey pyaar meiin Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin spoilers Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists
      
Advertisment