Anupamaa: राही पर बुरी नजर डालेगा ये शख्स, प्रेम के पीठ पीछे करेगा ऐसी हरकत

टीवी सीरियल अनुपमा में राही-प्रेम की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और दोनों का मेहंदी का फंक्शन चल रहा है.

इस बीच प्रेम को पता चलेगा कि उसके बिजनेस पर इन्वेस्टर ने इन्वेस्ट करने से मना कर दिया है और वो इसके लिए पराग को जिम्मेदार ठहराएगा.

फिर पराग प्रेम को अपने दामाद गौतम से कंपेयर करेगा और कहेगा कि उसके जमाई ने बेटे का फर्ज निभाया है.

वहीं, अनुपमा भी कहेगी कि राही-प्रेम उनके बिजनेस अनु की रसोई को आगे लेकर जाएंगे और वो पराग से उन्हें आशीर्वाद देने के लिए कहती है.

दूसरी ओर शो में देखने को मिलेगा की पराग का दामाद राही के साथ बदतमीजी करेगा और फिर कहेगा की घर के दामाद की भी सेवा की जाए.

दोनों के बीच जमकर बहस होती है और राही उसे और मारने के लिए आगे बढ़ती है. लेकिन तभी प्रार्थना आ जाती है.

फिर प्रार्थना राही के पैरों में गिर जाती है और कहती है कि वो किसी को भी कुछ ना बताए, तभी वहां प्रेम आ जाता है.

प्रेम के सवाल करने पर राही उससे बात छिपाएगी और झूठ बोलेगी , अब देखना होगा कि ये मामला आगे किस मोड़ पर पहुंचता है.