Anupamaa Spoiler: प्रेम के प्यार का सच जान सुसाइड करने की कोशिश करेगी माही, ये शख्स बचाएगा जान
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा की माही सुसाइड करने की कोशिश करेगी.
Anupamaa Spoiler: दर्शकों का पसंदीदा शो 'अनुपमा' में चल रहे लव ट्राइंगल का अब अंत होता नजर आ रहा है. शो में बहुत जल्द बड़ी धमाका होने वाला है. रुपाली गांगुली के शो में तोषू और किंजल की एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए पूरा शाह परिवार पिकनिक पर गया हुआ है. वहीं, माही, प्रेम और राही के बीच की बातें सुन लेगी और उसे पता चल जाएगा कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता इसके बाद वो बुरी तरह से टूट जाएगी और सुसाइड करने की कोशिश करेगी. चलिए जानते हैं शो में आगे क्या-क्या देखने को मिलेगा.
Advertisment
कौन बचाएगा माही की जान
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में पिकनिक में प्रेम और राही बात कर रहे होंग. प्रेम राही को समझागा कि माही सिर्फ उसकी दोस्त है और लो उससे प्यार नहीं करता. लेकिन ये बाते माही सुन लेगी और स्विमिंग पूल में कूदकर अपनी जान देनी की कोशिश करेगी. फिर पूरा परिवार पूल के पास इकट्ठा हो जाएगा और राही माही को बचाने के लिए पूल में कूद जाएगी. फिर माही को कमरे में लेकर जाएंगे और वो होश में आते ही अनुपमा से कहेगी कि उसे क्यों बचाया, मर जाने दिया होता. फिर वो सभी घर वालों के सामने कहेगी कि प्रेम उससे प्यार नहीं करता.
माही की बात सुन सभी को लगेगा झटका
शो में आगे देखने को मिलेगा कि जब माही को होश आ जाएगा तो अनुपमा उससे सवाल करेगी कि उसने ऐसा क्यों किया. तो वो कहेगी कि प्रेम उससे नहीं किसी और से प्यार करता है. लेकिन वो प्रेम के बिना जी नहीं पाएगी. माही की बात सुन घर के लोक चौंक जाएंगे, क्योंकि किसी को नहीं पता होता है कि वो प्रेम से प्यार करती है. वहीं प्रेम और राही भी .बात सुनकर सन्न रह जाएंगे. दूसरी तरफ अनुपमा अपनी बेटी को संभालने की कोशिश करेगी और ये सोचकर दुखी होगी कि माही का प्यार एकतरफा था. अब देखना ये होगा कि प्रेम माही का सच जानकर क्या कदम उठाएगा.