/newsnation/media/media_files/2024/12/31/2nmAZ9fEMVwP23T57Tth.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा इन दिनों ऐसे मोड पर पहुंच गया है, जहां माही की जिंद की वजह से प्रेम और राही एक दूसरे से अलग होते नजर आ रहे हैं शो में देखने को मिला कि माही ने प्रेम के लिए अपना आपा खो दिया था और घर में चीजें तोड़ा-फोड़ करने लगी थी. किसी के भी समझाने से वो नहीं समझ रही है और बस प्रेम का साथ चाहती है. ऐसे में अनुपमा बेहद परेशान हो गई है और उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कैसे माही को समझाए. वहीं, अब अनु की हालत देख प्रेम ऐसा फैसला लेगा, जो राही और उसके प्यार को खत्म कर देगा.
माही के लिए प्यार कुर्बान करेगी राही
माही के सुसाइड करने की कोशिश के बाद काफी ड्रामा देखने को मिला. वहीं अब शो में आगे देखने को मिलेगा कि राही माही की खुसी के लिए अपना प्यार कुर्बान करेगी. वो माही के कमरे में जाएगी, जहां वो सो रही होगी. फिर राही उसके मार मोर का पंख रखकर कहेगी की 'माही सब ठीक हो जाएगा और प्रेम तुम्हे ही मेलगा, शायद कान्हा जी भी यही चाहते हैं.' फिर राही माही के ऊपर अपना सिर रखकर रोने लगेगी. वहीं दूसरी ओर प्रेम अपने घर छोड़कर जाने वाला फैसला बदल देगा और एक बड़ा कदम उठाएगा.
माही से शादी करेगा प्रेम
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे को मिलेगा कि प्रेम घर छोड़कर जाने वाला होगा, लेकिन फिर वो अनुपमा से मिलेगा.अनु सोई होगा और वो अचानक हड़बड़ाकर नींद से जगेगी और माही का नाम चिल्लाएगी. अनुपमा को माही के लिए इस कदर परेशान देख घर छोड़कर जाने के फैसला को बदल देगा. उसके मन में यही सब चलेगा कि अनु और उसके परिवार को वो धोखा देकर नहीं जा सकता. फिर प्रेम माही से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगा. अब शो में आगे कहानी दिलचस्प हो जाएगी, जब प्रेम राही से प्यार करते हुए माही से शादी करेगा.
ये भी पढ़ें- शरजीना-मुस्तफा की कहानी का नहीं हुआ अंत, इस दिन से फिर वापसी कर रहा हानिया आमिर का ये शो