Advertisment

शरजीना-मुस्तफा की कहानी का नहीं हुआ अंत, इस दिन से फिर वापसी कर रहा Hania Aamir का ये शो

Pakisatni Drama 'Kabhi Main Kabhi Tum': हानिया आमिर का शो एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ रहा है. फैंस को एक बार फिर शरजीना और मुस्तफा की लव स्टोरी देखने को मिलेगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
KABHI HAA KABHI NAA

Pakisatni Drama 'Kabhi Main Kabhi Tum'

Advertisment

Pakisatni Drama 'Kabhi Main Kabhi Tum': भारत में हिंदी शोज ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी ड्रामा की भी काफी फैन फॉलोइंग है. इनमें से ही एक शो है 'कभी मैं कभी तुम', जिसने  देश से लेकर विदेश तक में धूम माच कर रखी है. शो में हानिया आमिर (Hania Mania) (शरजीना) और फहाद मुस्तफा (Fahad Mustafa) (मुस्तफा) की  लव स्टोरी दिखाई गई है, जिन्हें काफी संघर्षो का सामना करना पड़ता है. इस शो का आखिरी एपिसोड पिछले महीने नवंबर में टेलिकास्ट किया गया था, जिसके बाद फैंस निराश हो गए थे. ऐसे में शो की बढ़ती डिमांड के चलते मेकर्स इसे एक बार फिर से वापस लेकर आ रहे हैं. 

वापसी कर रहा हानिया आमिर का शो

पाकिस्तानी ड्रामा 'कभी मैं कभी तुम'(Kabhi Main Kabhi Tum) की बढ़ती फैन फॉलोइंग के चलते मेकर्स इस शो की कहानी को आगे लेकर जा रहे हैं. अब फैंस को एक बार फिर से शरजीना और मुस्तफा की मस्ती, रोमांस और नोक-झोंक देखने को मिलेगी.ARY डिजिटल ने हाल ही में शो के वापसी करने के बारे में खुलासा किया है. जिसमें बताया गया है कि 31 दिसंबर 2024 रात 10 बजे से शो कभी मैं कभी तुम वापसी कर रहा है. हालांकि मेकर्स ने दूसरे सीजन की कोई घोषणा, ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि नए एपिसोड देखने मिलेंगे या पुराना शो ही रिपीट किया जाएगा. 

क्या है 'कभी मैं कभी तुम'की कहानी

बता दें कि, 'कभी मैं कभी तुम' में दिखाया गया कि मुस्तफा (फहाद मुस्तफा) एक लापरवाह लड़का होता है, जिसके भाई की शादी तेज तर्रार लड़की शरजीना (हानिया आमिर) ने तय हो जाती है. लेकिन उसका भाई पैसों के लिए शरजीना को छोड़ देता है फिर मुस्तफा उससे शादी करता है. फिर धीरे-धीरे वो शरजीना के लिए मेहनत करता है पैसा कमाता है. दोनों को घर से निकाल दिया जाता है, लेकिन एक दूसरे का हाथ थामे दोनों आगे बढ़ते हैं. दोनों के बीच प्यार-मन मुटाव भी देखने को मिलता है. लेकिन अंत में दोनों एक दूसरे के प्यार को समझते हैं. अब देखते हैं इसके आगे क्या दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- एक्टिंग में आने से पहले भीख मांगता था ये एक्टर, कब्रिस्तान में रहकर करता था गुजारा

Entertainment News in Hindi Pakistani drama Hania Aamir latest news in Hindi Kabhi Main Kabhi Tum Fahad Mustafa Sharjeena Mustafa
Advertisment
Advertisment
Advertisment