Anupamaa Spoiler: शाह हाउस छोड़कर भाग गया प्रेम, राही के ऊपर लगेगा ये बड़ा इल्जाम
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में अब एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है. प्रेम अचानक से गायब हो जाएगा और पूरा शाह परिवार राही पर टूट पड़ेगा और उसे खूब सुनाएगा. चलिए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
Anupamaa Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल 'अनुपमा' में आए दिन कुछ ना कुछ ड्रामा देखने को मिलता रहता है. शो में अभी तक देखने को मिला की राही पहले प्रेम के प्यार को ठुकरा देती है और फिर बाद में उसे एहसास होता कि वो प्रेम से प्यार करती है. वहीं, अनु जिस लड़की जान बचाती है उसके पर्स पर प्रेम की फोटो होती है और वो डर जाता है. अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम कही गायब हो गया है और सभी घर वाले बेहद परेशान हो जाएंगे.
Advertisment
माही के लिए प्रेम को छोड़गे राही
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही को एहसास होगा कि वो प्रेम से प्यार करती है और वो अनुपमा से बात करने जाएगी. लेकिन अनु माही को लेकर परेशान होगी, क्योंकि माही चाहती है कि अनु जल्द से जल्द प्रेम से उसके बारे में बात करें. राही के बात करने से पहले ही अनु कहेगी कि प्रेम से बात करने पड़ेगी, ये माही उसके प्यार में पागल हो गई है. ये सुनते ही राही को झटका लगेगा. लेकिन अपनी बहन के लिए वो कहेगी कि प्रेम माही के लिए अच्छा है. फिर अनु राही से कहेगी कि वो ही प्रेम से राही के बारे में बात करें.
शाह हाउस छोड़कर भाग गया प्रेम
वहीं, दूसरे तरफ देखने को मिलेगा कि प्रेम कही गायब हो गया है और सभी घर वाले बेहद परेशान है, क्योंकि बड़ा ऑर्डर है और काम करने वाला कोई नहीं है. सब लोग राही पर इल्जान लगाने लगते हैं कि उसी की वजह से प्रेम चला गया होगा. फिर अनुपमा सबका मुंह बंद करवाती हैं और कहती हैं कि कोई बड़ी वजह होगी जो प्रेम ऐसे गायब हो गया है. वहीं, अब शो में जल्द ही प्रेम की सच्चाई का खुलासा होगा कि वो कौन है, कहां से आया है और वो अनुपमा से क्या चाहता है.