/newsnation/media/media_files/2024/12/19/yF8XLEb8T4sBMYHTBCY8.jpg)
Pawan Singh Romance With Actress
Pawan Singh Romance With Actress: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह की लंबी फैन फॉलोविंग हैं और वो टॉप एक्टर में से एक हैं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. जिनमें आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, स्मृति सिन्हा का नाम शामिल है. एक्टर जब भी स्क्रीन पर आते हैं, धमाल मचा देते हैं. फिल्म से लेकर एक्टर के हर के गाने लोगों के बेहद पसंद आते हैं. अब हाल ही में पवन सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्ट्रेस को बिना चोली के देख बेकाबू हो गए और फिर ऐसी-वैसी हरकते करने लगे.
एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए पवन सिंह
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो पवन सिंह और डिंपल सिंह के गाने 'चोलिया छोट लइल ए पहुना' का है. जिसमें डिंपल सिंह ने अपनी हॉटनेस से स्क्रीन पर गर्दा उड़ा दिया. एक्ट्रेस ने इतनी छोटी चोली पहनी है कि एक्टर भी एक्ट्रेस को देख खुद को रोक नहीं पाए और उनके साथ रामोंस करने लगे. ये गाना पिछले साल होली के मौके पर रिलीज किया गया था और अब एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इसे पवन सिंह ने ही गाया है, वहीं उनका साथ शिवानी सिंह ने दिया है, जो कई भोजपुरी गानों में अपनी आवाज दे चुकी हैं. गाने की लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं
बेहद अश्लील है गाने की लिरिक्स
बता दें, भोजपुरी इंडस्ट्री अपनी बोल्डनेस के लिए काफी पॉपुलर है, इसके ज्यादातर गानों की लिरिक्स बेहद अश्लील होती है. कुछ गानों को सुन तो आप शर्म से लाल हो जाएंगे. पवन सिंह के गाने "चोलिया छोट लैला" में भी लिरिक्स बेहद अश्लील है, जिसे आप अपने घरवालों के सामने बिल्कुल भी नहीं सुन सकते. इसे लेकर एक्टर को ट्रोल भी किया गया था. कुछ यूजर्स ने तो यह भी कहा था कि ऐसे ही भद्दे गानों की वजह से इस देश में रेप केस बढ़ रहें हैं.
ये भी पढ़ें- 'गोपी बहू' के घर गूंजी किलकारी, एक्ट्रेस ने बच्चे को दिया जन्म, फोटो शेयर कर लिखा नोट