Anupamaa Spoiler: प्रेम को वापस देख गले लगाएगी माही, तो धीरे से 'लव यू टू' कहेगी राही, बेटियों के बीच फंसेगी अनुपमा

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं, हम आपके लिए हर रोज कि तरह शो का स्पॉइलर लेकर आ गए हैं. चलिए जानते हैं, आज 20 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ANUPAMAA S (1)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा लोगों को बेहद पसंद है. इसके फैंस शो का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं और ये टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 5 पर बना रहता है. वहीं, शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि  प्रेम कही गायब हो जाता है और सभी घर वाले इसका इल्जाम राही पर लगाते हैं और उसे खूब खरी-खोटी सुनाते हैं.  फिर अनुपमा सबका मुंह बंद करवाती हैंत. अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि प्रेम के वापस आते ही अनुपमा की दोनों बेटियों उस पर प्यार लुटाएंगी. ऐसे में अब अनु क्या करेगी, चलिए जानते हैं. 

Advertisment

प्रेम को देख गले लगा लेगी माही

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पहले तो राही सपना देखेगी कि वो और प्रेम पार्क में डांस कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रेम को एहसासा होगा कि उसने अनुपमा को अकेले बीच राह पर छोड़ दिया है, इसलिए वो वापस आ जाएगा. वो कहेगा कि 'मैं मैम का सारथी हूं और मैंने उन्हें यूं बीच में कैसे छोड़ दिया.' फिर प्रेम शाह हाउस लौट जाएगा और अनु और माही साथ में होंगे. फिर जैसे ही प्रेम घर में एंट्री लेगा तो माही खुशी से उसे गले लगा लेगी और कहेगी कि अच्छा हुआ आप वापस आ गए. लेकिन प्रेम माही को खुद से दूर करेगा और ये चीज अनु भाप लेगी. 

राही करेगी प्यार का इजहार

इसके बाद शो में देखने को मिलेगा कि राही पार्क से घर आएगी और बाहर प्रेम की गाड़ी देख खुश हो जाएगा. फिर जब वो उससे मिलने के लिए अंदर जाएगी तो देखेगी की प्रेम सोया हुआ है. फिर वो प्रेम को देखेगी और प्यार का इजहार करेगी. राह उसके पास जाएगी और धीरे से 'लव यू टू' कहेगी. फिर आगे कहेगी कि आने वाली सुबह मेरे और तुम्हारे लिए बेहद खास होगी, क्योंकि मैं भी तुमसे अपने प्यार का इजहार कर दूंगी. अब देखना होगा कि जब अनु को इस बारे में पता चलेगा तो क्या होगा. 

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने इवेंट में खोया अपना आपा, इस सिंगर का नाम सुन फैंस पर निकाली अपनी भड़ास

Anupamaa star cast anupamaa promo Rupali Ganguly Anupamaa Entertainment News in Hindi Entertainment News Anupamaa Spoiler Anupamaa anupamaa show Anupamaa Star Plus TV Show Anupamaa Star Plus Show Anupamaa मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment