शहनाज गिल ने इवेंट में खोया अपना आपा, इस सिंगर का नाम सुन फैंस पर निकाली अपनी भड़ास

Shehnaaz Gill Got Angry: शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो अपने फैंस के सामने भड़कती नजर आईं. आखिर ऐसा क्या हुआ चलिए जानते हैं.

Shehnaaz Gill Got Angry: शहनाज गिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो अपने फैंस के सामने भड़कती नजर आईं. आखिर ऐसा क्या हुआ चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Shehnaaz Gil

Shehnaaz Gill Got Angry

Shehnaaz Gill Got Angry: पंजाब की कैटरीना कैफ और अपने चुलबुली अदाओं के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shenaaz Gill) अपनी  हरकतों और बातों से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं. शहनाज के फैंस उनकी सादगी और मासूमियत को बेहद पसंद करते हैं. बिग बॉस 13 के बाद से एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है. अब एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे वो अपने फैंस के सामने भड़कती नजर आईं. आखिर ऐसा क्या हुआ चलिए जानते हैं. 

क्यों भड़कीं शहनाज गिल

Advertisment

दरअसल, शहनाज गिल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो कुछ महीनों पुराना है जब एक्ट्रेस चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक इवेंट में पहुंची थी. इस दौरान उनके साथ सिंगर  करण औजला  ने भी स्टेज शेयर किया था. लेकिन जब शहनाज फैंस से बात कर रहीं थी लोग करण औजला (Karan Aujla) का नाम चिल्लाने लगे, तो शहनाज को ये पसंद नहीं आया. उन्होंने अपने ही अंदाज में फैंस से कहा- 'अच्छा औजला बोल रहे हो. तो मैं जाऊं? दोस्तों, मुझे पता है कि आप उनको बहुत प्यार करते हो लेकिन ये दूसरे आर्टिस्ट के लिए डिस-रेस्पेक्टफुल है. आप लोग सबकी इज्जत किया करो. ठीक है, आप बहुत प्यार करते हो, हम भी उनको प्यार करते हैं.'

बनवाया था करण औजला का सीक्रेट टैटू

बता दें, , शहनाज गिल एक समय करण औजला की डाई हार्ट फैन थी, यहां तक की एक्ट्रेस ने अपने शरीर पर सिंगर के चेहरे का टैटू तक बनवा रखा था. हालांकि जब वो बिग बॉस 13 में गई और उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला से प्यार हुआ तो बाद में एक्ट्रेस ने उस टैटू को हटा दिया. एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म थैक्यू फॉर कमिंग में देखा गया था. वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस पंजाबी फिल्म इक्क कुड़ी की शूटिंग कर रही हैं. जो अगले साल 13 जून को रिलीज की जाएगी. 

Shehnaaz

ये भी पढ़ें- तैमूर को डांस करता देख खुशी से झूमीं करीना, फोन निकालकर करने लगीं रिकॉर्ड, देखें क्यूट Video

ये भी पढ़ें-Shahid-Kareena का हुआ 'जब वी मेट' मोमेंट, 'एनुअल डे' में दोनों दिखें एक-दूसरे के इतने करीब

Entertainment News Entertainment News in Hindi Shehnaaz Gill shehnaaz gill video Karan Aujla Video Karan Aujla मनोरंजन न्यूज़ Shehnaaz Gill angry
Advertisment