Anupamaa Spoiler: अनुपमा के प्यार का फायदा उठाएगी राही, चलेगी नई चाल, पाखी को घर से निकालेगी अनु
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 23 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 23 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि राही डांस कॉम्पिटिशन हार जाती है, तो दूसरी तरफ माही की जीत से पूरा शाह परिवार खुशी मनाता है. घर में सभी लोग खुश होते हैं. अनुपमा को चोट लगती है और उसका दर्द किसी को नजर नहीं आता. वहीं, अंश को पता चलता है कि ईशानी और पाखी ने राही का पायल तोड़ा था. वहीं राही अपनी हार का जिम्मेदार अनुपमा को मानती है. अब अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.
Advertisment
पाखी को घर से बाहर फेंकेगी अनु
अनुपमा का जो नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें अनुपमा अपनी बेटी पाखी का हाथ पकड़कर उसे घर से बाहर निकाल देती है और घर का दरवाजा बंद कर देती है. फिर बा कहेगी कि तू पराई बेटी के लिए अपनी बेटी को घर से बाहर निकाल रही है. अनुपमा कहेगी की अगर राही डांस करती तब हारती तो कोई बात नहीं थी, लेकिन पाखी ने उसे कॉम्पिटिशन का हिस्सा ही नहीं बनने दिया और वो बहुत दुखी हो जाएगी. फिर घर में राही और प्रेम की एंट्री होगी, जब एक बार फिर से राही अनुपमा के प्यार का फायदा उठाएगी और कहेगी कि 'आप बहुत प्यार करती हैं ना मुझसे? मेरे लिए कुछ भी कर सकती हैं, तो पेपर पर साइन कर दें'
अनु की रसोई में हिस्सेदारी मागेगी राही
प्रोमो वीडियो में देखने को मिलेगा कि राही के हाथ में कागज होंगे और वो उसमें अनुपमा को साइन करने के लिए कहेगी. फिर डॉली के पूछने पर राही बताएगी कि- 'यह पेपर्स बिजनेस पार्टनरशिप के हैं, जिन पर लिखा है कि आज से राही कपाड़िया, यानि कि मैं अनु की रसोई में 50% की पार्टनर हूं. यानि कि आधी मालकिन.' ये बात सुन अनुपमा अपनी बेटी राही की तरफ एकटक देखती रहेगी. अब अनु क्या फैसला लेगी ये तो अपकमिंग एपिसोड में ही देखने को मिलेगा.