Anupamaa Spoiler: दर्द से कराहेगी अनुपमा, कॉम्पिटिशन हारने पर मां को कसुरवार ठहराएगी राही

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. शो में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. राही कॉम्पिटिशन हारने पर अनुपमा को कसुरवार ठहराएगी. लेकिन असल में सच्चाई कुछ और ही निकलेगी.

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. शो में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. राही कॉम्पिटिशन हारने पर अनुपमा को कसुरवार ठहराएगी. लेकिन असल में सच्चाई कुछ और ही निकलेगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ANUPAMAA (28)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि डांस कॉम्पटीशन के सेमी फाइनल से अनु मोमबत्ती से राही का कपड़ा जलने से बचाती है. फिर रात में आंदी-तूफान की वजह से राही पर शटर गिरने वाला होता है और अनुपमा राही को बचाती हैं लेकिन उसे बुरी तरह से चोट लग जाती है. दूसरी तरफ डांस के दौरान राही के घुंघरू टूट जाते है और उसके पैर में चुभने लगते है और वो हार जाती है. इसके बाद वो इसका इल्जाम अनु पर लगाती है.

Advertisment

शाह परिवार मनाएगा माही की जीत की खुशी

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक तरफ राही डांस कॉम्पिटिशन हार जाती है, तो दूसरी तरफ माही की जीत से पूरा शाह परिवार खुशी मनाता है. घर में सभी लोग खुश होते हैं, ऐसे में किसी को अनुपमा का दर्द नजर नहीं आता. अनु को काफी ज्यादा चोट लग जाती है और वो बिना किसी से कुछ कहे कॉम्पिटिशन पर जाती है. फिर घर में जब सबको पता चलता है कि अनु को चोट लगी है तो सब उससे सवाल करने लगते है. लेकिन इन सबके बीच भी अनु को केवल राही की ही याद आएगी. वो दर्द में सिर्फ राही का ही नाम लेगी.

अनु को कसुरवार ठहराएगी राही

घुंघरू टूटने की  वजह से राही डांस कॉम्पिटिशन हार जाती है और उसके पैर पर भी बुरी तरह से चोट लग जाती है. वह अपनी हार का कसुरवार अनु को ठहराएगी और उसे ये लगेगा कि अनु ने ही उसके घुंघरू के साथ कुछ किया है. वहीं दूसरी तरफ अंश को पता चलेगा कि ईशानी और पाखी ने राही का पायल तोड़ा था. वहीं, डांस अवॉर्ड जीतने के बाद माही घर में प्रेम का इंतजार करती है. लेकिन प्रेम, राही के साथ होता है और उसके पैर में चोट लगने की वजह से उसका ख्याल रखता है. दोनों इस दौरान करीब भी आ जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- क्या है 'इन्फ़िनिटी टिकट' और इसके फायदे? जानिए 'कोल्डप्ले' के कॉन्सर्ट से जुड़े इस टिकट के बारे में

anupamaa promo anupamaa actor anupamaa show Anupamaa Anupamaa Spoiler Anupamaa leap
Advertisment