क्या है 'इन्फ़िनिटी टिकट' और इसके फायदे? जानिए 'कोल्डप्ले' के कॉन्सर्ट से जुड़े इस टिकट के बारे में

Coldplay Concert infinity tickets: सोशल मीडिया पर इस समय कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट को देखने के लिए टिकट की मारामारी चल रही है. इसी बीच हाल ही में बैंड ने 'इन्फिनिटी टिकट' जारी कर फैंस को शो के लिए टिकट पाने के लिए एक सुनहरा मौका दे रही है. जानिए पूरी जानकारी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-11-22T153618.879

क्या है 'इन्फ़िनिटी टिकट?'

Coldplay Concert infinity tickets: सोशल मीडिया पर इस समय जहां देखो वहां कोल्डप्ले की ही चर्चा हो रही है. कोल्डप्ले का जुनून लोगों पर ऐसा चढ़ा है कि ये लगातार ट्रेंड कर रहा है. फैंस कोल्डप्ले के आगामी शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तीन निर्धारित प्रदर्शनों के लिए नियमित टिकटें बहुत जल्दी बिक जाने के बाद, कई फैंस लंबे समय से 'इनफिनिटी टिकट' (Infinity Tickets) नामक एक सीमित पेशकश पर अपनी उम्मीदें टिकाए हुए थे. ये विशेष टिकट प्रशंसकों को काफी कम कीमत पर संगीत कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन किए गए हैं. इसी बीच अब हाल ही में बैंड ने 'इन्फिनिटी टिकट' जारी कर फैंस को शो के लिए टिकट पाने के लिए एक सुनहरा मौका दे रही है. जानिए पूरी जानकारी. 

Advertisment

'इन्फिनिटी टिकट' किया गया जारी

दरअसल, हाल ही में बैंड ने 2 हजार की कीमत पर सीमित संख्या में 'इन्फिनिटी टिकट' जारी की है, जिससे '(Music Of The Spheres World Tour 2025)' देखने का मौका मिलेगा. 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे IST पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे. बैंड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इन टिकटों का उद्देश्य उन फैंस को शो के लिए अपना गोल्डन टिकट पाने का एक मौका देना है. 

इन शर्तों पर मिलेगी टिकट

बता दें कि  2000 रुपये की कीमत वाले 'इन्फिनिटी टिकट' कुछ शर्तों के साथ मिलते हैं. जैसे की इस टिकट को दो के जोड़े में ही खरीदा जा सकता है. जो लोग ये टिकट खरीदते है वह इसके जरिए स्टेडियम में कही भी जा सकते हैं. हालांकि इस टिकट के जरिए आप न तो मंच पर जा सकते हैं नो उपरी स्तर की सीटों पर जा सकते हैं.  

इन्फ़िनिटी टिकट कैसे खरीदें

बता दें कि इन्फ़िनिटी टिकट शुक्रवार, 22 नवंबर, 2024 को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च किए गए. कोल्डप्ले की आधिकारिक वेबसाइट या BookMyShow जैसे टिकटिंग प्लेटफ़ॉर्म पर नोटिफिकेशन के लिए साइन अप करने से उपयोगकर्ताओं को तेज़ी से चेकआउट करने के लिए अपने भुगतान विवरण को पहले से सहेजने में सक्षम होने से प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद मिल सकती है. बता दें कि कोल्डप्ले का मुंबई कॉन्सर्ट 18, 19 और 21 जनवरी, 2025 को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में निर्धारित है, जबकि अहमदाबाद 25 और 26 जनवरी, 2025 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने शो की मेजबानी करेगा.

ये भी पढे़ं- किन रीति-रिवाजों से नागा-शोभिता करेंगे शादी? नागार्जुन ने बेटे की वेन्यू से लेकर मेहमानों तक की सारी डिटेल्स की शेयर

coldplay infinity tickets ahmedabad coldplay infinity tickets india how many infinity tickets does coldplay release bookmyshow coldplay infinity tickets bookmyshow mumbai infinity coldplay tickets infinity tickets Coldplay Concert infinity tickets Coldplay Coldplay singer coldplay infinity tickets mumbai ahmedabad
      
Advertisment