/newsnation/media/media_files/2024/11/26/86uKpHOVSgDMYKm2JIdX.jpg)
Anupamaa Spoiler
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में कल के एपिसोड में देखने को मिला कि राही अपनी अनुपमा की रसोई में 50% का हिस्सा मांगती है. जिसके बाद अनुपमा हंसते-हंसते उसकी ये डिमांड पूरी कर देती है. वहीं तोषू को राही की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आती, जिसके बाद वो राही का सामान उठाकर बाहर फेंक देता है. फिर अनुपमा तोषू को समझाती है. वहीं अब शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही रसोई को लेकर काम कर रही होती है और अपनी मां के बारे में गलत सुनकर भड़क जाती है.
अनुपमा पागल है सुनते ही भड़केगी राही
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि राही जैसे अनुपमा की रसोई की आधी मालकिन बन गई है, ऐसे में वो बिजनेस में समान को लेकर काम करती दिखेगी. फिर जिससे वो डील करेगी वो कहेगी कि अनुपमा की जिद्द के वजह से अनु की रसोई आगे नहीं बढ़ पाई, वो पागल औरत है. बस फिर क्या था, अपनी मां के बारे में ऐसे शब्द सुनते ही राही बुरी तरह से भड़क जाएगी और उसे खूब सुनाएगी और घर से बाहर निकाल देगी. वहीं, खिड़की के पीछे से ये सब अनु देख लेगी और खुश होकर कहेगी कि बच्चें मां से नराज क्यों ना हो, लेकिन दिल में एक कोने में जगह होती ही है.
राही और प्रेम को देख माही होगी गुस्सा
दूसरी ओर राही का दुपट्टा झूले में फंस जाएगा जिसकी वजह से प्रेम और राही एक दूसरे के ऊपर गिर जाएंगे. ये देखकर माही भड़क जाएगी और राही को खूब सुनाएगी. वहीं राही भी उसे मुंह तोड़ जवाब देगी. फिर अनुपमा अपनी दोनों बेटियों को लड़ने से मना करेगी. वहीं,, अब देखना होगा कि प्रेम और राही को एक दूसरे से प्यार का एहसास कब होता है, वहीं जब माही को इस बारे में पता चलेगा तो वो कैसे रिएक्ट करेगी और अनुपमा इस हालात में किसका साथ देगी.
ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा की रसोई पर कब्जा करेगी राही, मां के सामने आएगा लव ट्राइंगल