Anupamaa Spoiler: अनुपमा की रसोई पर कब्जा करेगी राही, मां के सामने आएगा लव ट्राइंगल

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गए है. शो में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में आपको मां-बेटी की नोक-झोंक के साथ लव स्टोरी भी दिखनने को मिलेगी.

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गए है. शो में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. शो में आपको मां-बेटी की नोक-झोंक के साथ लव स्टोरी भी दिखनने को मिलेगी.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो की टीआरपी की बात करें तो उसमें अब काफी गिरावट देखने को मिला है. शो की टीआरपी कई सालों बाद दूसरे नंबर पर आ गई है. शो में अनुपमा चाहती है कि किसी भी हालत में राही उसके साथ अच्छे से रह ले. वहीं दूसरी और राही उससे दूर जाने के लिए चाल चल रही है. 

तोषू करेगा हंगामा

Advertisment

आपको देखने को मिलेगा की राही अनुपमा की रसोई में 50% का हिस्सा मांगेगी. जिसके बाद अनुपमा हंसते-हंसते उसकी ये डिमांड पूरी कर देती है. वहीं तोषू को राही की ये हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है. जिसके बाद तोषू राही का सामान उठाकर बाहर फेंक देता है. जिसके बाद अनुपमा तोषू को कहती है कि वो ऐसे नहीं कर सकता है. जिसके बाद राही तोषू को सुना देती है.  

राही करेगी ड्रामा 

अनुपमा तोषू को कहती है कि वो राही का सामान वापस घर के अंदर रखें. वो इस घर से बाहर नहीं जाएगी. वहीं डिनर से पहले राही एक अलग ड्रामा करती है. वह अनु की रसोई के आगे अपना नाम लगाती है और नया बोर्ड बनाती है. जिसे देखकर पूरे परिवार को झटका लग जाता है. 

आरती उतारेगी अनुपमा 

वहीं अनुपमा इस बात से काफी ज्यादा खुश हो जाती है और वह बोर्ड की आरती उतारती है. इसके बाद राही बोलती है कि वह जल्द ही अनु की पूरी रसोई छीन लेगी. वह साफ बोलती है कि वह अनु की रसोई से अनुपमा को बाहर करके रहेगी. 

राही और माही का इश्क ए इजहार 

दूसरी ओर अनुपमा के सामने दोनों बेटियों के प्यार का इजहार सामने आ जाता है. शो में परी प्रेम को आउटफिट की सलाह गेता है. वहीं माही उन दोनों की बातें छुपकर सुन लेगी और परी अपना आउटफिट राही को पहना देगी. दूसरी ओर माही भी सेम आउटफिट पहन लेगी. 

लव ट्राइंगल 

राही वो आउटफिट पहनकर घर में घूम रही होगी. तभी उसका सामना प्रेम से होगा और वो तुरंत उसके ऊपर गिर जाती है. राही का दुपट्टा झूले में फंस जाएगा जिसकी वजह से प्रेम और राही एक दूसरे के ऊपर होंगे. दोनों को एक साथ देखने के बाद माही का सारी प्लान चौपट हो जाएगा. राही और प्रेम को ऐसे साथ में देखकर अनुपमा शॉक्ड हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- GHKKPM Maha twist: पति को सौतन के साथ होटल रूम में देखकर बिखर जाएगी सवि, सास के एक्सीडेंट केस को दबाएगा रजत

anupamaa promo anupamaa actor anupamaa show Anupamaa Anupamaa star cast Anupamaa Spoiler
Advertisment