Anupamaa Spoiler: प्रेम की वजह से राही-माही में होगा झगड़ा, दोनों लाड़ली बेटियों में किसका साथ देगी अनुपमा

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं 11 नवबंर को एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupama spoiler

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा घर के सभी लोगों को समझाती है कि उन्हें अपने बच्चों को समझना चाहिए और ईमादारी का पाठ पढ़ाती है. वहीं दूसरी तरह  अंश ने जिन लोगों से पैसे उधार लिए थे वो उसे मारते हैं, वहीं राही  वहां पहुंच जाती है और  गुंडों की जमकर पिटाई करती है.  अब अपकमिंग एपिसोड में प्रेम राही और माही के बीच लव ट्राएंगल ट्वस्टि देखने को मिलेगा. 

Advertisment

प्रेम की वजह से राही-माही में होगा झगड़ा

अनुपमा सीरियल का जो नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, उसमें प्रेम, अनुपमा की बेटी राही, काव्या की बेटी माही तीनों कीचन में हैं. फिर प्रेम राही से पूछेगा कि भूख लग रही है तो मैं कुछ बना दूं . तब राही उससे कहेगी कि   तुम्हारे हाथ का जहर जैसा खाना खाने से अच्छा है कि मैं माही के हाथ का कुछ टेस्टी खाना खाऊं. ऐसे में प्रेम को बेइज्जत होता देख माही को गुस्सा आ जाएगा और फिर इनके बीच बहस शुरू हो जाएगी.  माही कहेगी- अरे मैंने कहा ना नहीं बना सकती.  तब राही उससे सवाल करेगी कि तुम्हें मुझसे क्या दिक्कत हैं. फिर माही कहेगी- 'आपको कोई रिश्ते नहीं निभाने हैं लेकिन निभा रही हैं.'  माही का इशारा प्रेम की तरफ होगा. 

'जलन हो रही है? कि अंश मेरे क्लोज है'

माही जो भी राही से कहेगी उसका इशारा प्रेम कि ओर होगा लेकिन राही को लगेगा कि वो अनुपमा और घर के बाकि लोगों के बारे में कह रहे ही हैं. ऐसे में राही कहेगी- 'जलन हो रही है? कि अंश मेरे कितने क्लोज है और अनुपमा जी हमेशा बेटी-बेटी कहती रहती हैं.' फिर प्रेम बीच में फंश जाएगा और दोनों की लड़ाई को ठीक करने में लगेगा. फिर माही राही को प्रेम से अच्छे से बात करने के लिए कहेगी. फिर माही राही से कहेगी कि अगर आप गेस्ट हैं तो जाती क्यों नहीं. फिर पीछे से ये सारी बातें अनुपमा सुन लेगी और दोनों बेटियों के बीच फंस जाएगी. अब देखना होगा कि अनु किसका साथ देती हैं. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: शाह परिवार को ईमानदारी का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा, अंश के लिए गुंडों से लड़ेगी राही

anupamaa actor anupamaa show Anupamaa anupamaa promo Anupama Spoilers Anupamaa Spoiler Anupamaa leap
      
Advertisment