Anupamaa Spoiler: शाह परिवार को ईमानदारी का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा, अंश के लिए गुंडों से लड़ेगी राही

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anuuupammm

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में अब तक दिखाया गया कि घर वालों से झूठ बोलकर पार्टी करने के चलते अनु प्रेम को घर से निकाल देती और बच्चों को खूब सुनाती है. वहीं बच्चों अपने माता-पिता को खरी-खोटी सुनाते हैं. दूसरी तरह फिर घर में भाईदूज का त्योहार मनाया जाता है.  वहीं प्रेम अनुपमा से माफी मागता है और शाह हाउस में फिर से रहने लगता है. अब अपकमिंग शो में दिखाया जाएगा कि अंश की लड़ाई हो जाएगी और राही उसे गुंड़ों से बचाएगी.

Advertisment

ईमानदारी का पाठ पढ़ाएगी अनुपमा

शो में जिस तरह से बच्चों घर वालों से झूठ बोलकर पार्टी करते हैं. ऐसे में आने वाले एपिसोड में अनुपमा घर से सभी लोगों को इकट्ठा करेगी और उन्हें ईमानदारी का पाठ पढ़ाएगी. वो तोषूस, पाखी, किंजल और  डॉली को बताएगी कि गलतियां हर किसी से हो जाती है, उन लोगों को अपने बच्चों को समझना होगा. अनु सभी बड़ों को समझाएगी कि आखिर बच्चों को उनसे झूठ बोलने की जरूरत क्यों पड़ी. वहीं किंजल और पाखी को कहेगी कि वो अपने बच्चों को समझे. फिर परी अपने माता-पिता से माफी भी मांगेगी. 

अंश के लिए  गुंडों से लड़ेगी राही

शो जैसे भाईदूज का त्योहार मनाया जा रहा है, तो राही को अनाथ आश्रम की याद आएगी और वो अनाथालय में मौजूद बच्चों से वीडियो कॉल पर बात करेगी. वहीं वो याद करेगी कि कैसे वो उनके साथ भाईदूज मनाती थी और वो इमोशनल हो जाएगी. वहीं अपकमिंग एपिसोड में ये दिखाया जाएगा कि अंश ने जिन लोगों से पैसे उधार लिए थे वो उसे मारेंगे. वहीं, इस दौरान राही वहां पहुंच जाएगी और उन गुंडों को को जमकर मारेगी और अंश को घर लेकरर आएगी. घर में अंश की ऐसी हालत देखकर पुरा शाह परिवार हैरान रह जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: शाह हाउस में वापस आते ही अंश से भिड़ेगा प्रेम, राही को लेकर होगा ये बड़ा तमाशा

anupamaa actor anupamaa show Anupamaa Anupamaa Star Plus anupamaa promo Anupamaa Spoiler Anupamaa leap
      
Advertisment