Anupamaa Spoiler: राही को होगा अपनी गलती का एहसास, अनुपमा को गले लगाकर मांगेगी माफी

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 5 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. आज 5 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupamaa s

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि  राही परेशान होती है और फिर प्रेम उसे  एक लॉन्ग ड्राइव पर लेकर जाता है, ताकि उसे अच्छा महसूस हो सके. लेकिन अंधेरी रात में अचानक उनकी कार खराब हो जाएगी और प्रेम बोनट खोलकर ठीक करने की कोशिश करता है. वहीं अनुपमा भी घर वापस लौट गई है और उसे पता चलता है कि राही की वजह से किटन की एक वर्कर का पति कोमा में चला गया है. वहीं, अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा राही के लिए जेल जाएगी. 

आध्या और अनुपमा को मिलेगी बददुआ

Advertisment

शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा जब घर आती है तो सबसे बा के बारे में पूछती है. लेकिन इतने में ही घर में किचन की वर्कर  जानकी बेन राही पर किचड उछालती हैं और अनु को बताती है कि उसकी बेटी से उसे छुट्टी नहीं दी, जिसीक वजह से उसका पति कोमा में चला गया. वो अनुपमा और राही को बददुआ देती साथ ही ये भी कहती है कि उसने राही को अनु की रसोई की जिम्मेदारी देकर बहुत ही ज्यादा गलत किया है, क्योंकि खाना खाते ही लोगों की तबीयत खराब हो रही है. 

अनुपमा को गिरफ्तार करेगी पुलिस

इस बीच कृष्ण कुंज में पुलिस आ जाएगी और राही को खाने में हो रही गड़बड़ी के चलते उसे गिरफ्तार करने वाली होगी. लेकिन अनु ये सारा इल्जाम अपने सिर ले लेगी और फिर पुलिस अनुपामा को पकड़कर ले जाएगी. अनु के जाने के बाद राही खूब रोएगी. फिर जब अनु पुलिस स्टेशन से वापस लौटेगी तो राही को उसकी गलती का एहसास होगा और वो अनु को गले लगा लेगी. फिर वो अनु से माफी भी मागेगी. लेकिन क्या अनुपमा इस बार राही को माफ करेगी. ये तो आने वाले एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा. 

ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशु पांडे तक, हाई-फाई एजुकेशन के बाद भी अनुपमा स्टार्स ने चुनी एक्टिंग

anupamaa promo Anupamaa Spoiler tv show TV Show Anupamaa मनोरंजन न्यूज़ anupamaa actor Bollywood News in Hindi Anupamaa star cast Anupamaa Rupali Ganguly Anupamaa Entertainment News in Hindi Entertainment News Anupamaa leap anupama tv show anupamaa show Anupamaa Star Plus Bollywood News
Advertisment