Anupamaa Spoiler: अनुपमा के पोते-पोतियां उड़ाएंगे मां-बाप की धज्जियां, अनु के आगे गिड़गिड़ाएगा प्रेम
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं आज 8 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं आज 8 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
Anupamaa Spoiler: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में कल दिखाया गया कि घर के सभी बच्चें दिवाली पार्टी से नशे की हालत में घर लौटते हैं. ये तक घर वाले हैरान रह जाते हैं और अनुपमा प्रेम को जमकर सुनाती है, क्योंकि उसने सभी की जिम्मेदारी उसे सौंपी होती हैं. घर के बच्चे भी प्रेम और राही पर सारा इल्जाम लगा देते हैं. फिर अनुपमा प्रेम को घर से चले जाने के लिए कहती है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के पोते-पोतियां अपने मां-बाप को सच्चाई का आईना दिखाते हैं.
Advertisment
अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाएगा प्रेम
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, प्रेम को उसका विश्वास तोड़ने के लिए बहुत सुनाएगी. यहां तक कि अनु उसके ऊपर हाथ तक उठा देगी. फिर वो उसे कहेगी कि प्रेम उसके घर में नहीं रह सकता है और वो उसे घर से जाने के लिए कहेगी. प्रेम अनु के सामने बहुत गिड़गिड़ाएगा, उसस् माफी मागेगा और अपनी बात कहेने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुपमा उसकी एक नहीं सुनेगी. वहीं वो राही को भी बहुत सुनाएगी और फिर उसे घर के अंदर जाने के लिए कहेगी.
किंजल-पाखी को आईना दिखाएंगे बच्चे
सभी बच्चों से अनुपमा कहेगी कि अगर पार्टी में जाना था तो पूछ के जाना था, फिर किंजल-पाखी और तोषू कहेंगे कि उन्होंने भी खूब पार्टियां कि हैं लेकिन वो हमेशा बताकर गए है. ऐसे में घर के बच्चे भड़क जाएंगे. किंजल अपने बेटी परी को बॉडी शेमिंग करेगी तो फिर परी उसे खूब सुनाएगी और कहेगी कि वो अपनी बेटी के बारे में कुछ भी नहीं जानती है. फिर ईशानी भी बोलेगी और पाखी को एहसासा दिलाएगी कि वो मॉडलिंग नहीं करना चाहती है. फिर अंश और माही भी घर वालों को जमकर सुनाएंगे.