Anupamaa Spoiler: अनुपमा के कमरे में अनुज की तस्वीर देखेगा प्रेम, दोनों का निकलेगा गहरा संबंध
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं आज 7 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं आज 7 नवंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में अब तक दिखाया गया कि घर से सभी बच्चें अनुपमा से झूठ बोलकर दिवाली की पार्टी करने के लिए बाहर चले जाते हैं. वहीं अनु प्रेम को सबकी जिम्मेदारी सौंपती है. लेकिन सभी बच्चें घर शराब के नशे में पहुंचते हैं, जिन्हें देखकर अनुपमा बुरी तरह से भड़क जाता ही है. वहीं, बच्चे प्रेम और राही पर सारा इल्जाम लगा देते हैं. अब अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु प्रेम को घर से निकाल देगी और राही को भी खूब सुनाएगी.
Advertisment
प्रेम को घर से निकाल देगी अनुपमा
अनुपमा प्रेम को बच्चों की हालत देख बहुत सुनाएगी, वहीं प्रेम अपनी बात रखने का मौका मागेगा लेकिन वो उसकी एक भी बात नहीं सुनेगी. वहीं वो राही से भी कहेगी कि सभी उसके बच्चे हैं और उनके बिगाड़ने का हक वो अपनी खुद की बेटी राही को भी नहीं देगी. फिर अनु प्रेम से कहेगी कि वो उसे अब अपने घर में नहीं रख सकती है और उसे तुरंत घर छोड़कर जाने के लिए कहेगी. वहीं इन सबके बीच एक बड़ा ट्विस्ट शो में आने वाला है. शो में अब प्रेम की सच्चाई का खुलासा होगा कि वो कौन है, कहां से आया है.
प्रेम का अनुज से निकलेगा रिश्ता?
दरअसल, शो में अब आगे देखने को मिलेगा कि प्रेम फिर से अनुपमा के घर में रहेगा और उसे अनु के कमरे में अनुज की तस्वीर दिखेगी और वो चौंक जाएगा. फिर अनुपमा उसे बताएगी कि वो उसका पति है जो 15 साल पहले लापता हो गया था. ये सारी बाते प्रेम को हैरान कर देगी. अब ये देखकर को साफ नजर आएगा कि प्रेम अनुज को जानता है और उसका उससे कोई ना कोई रिश्ता जरूर है. अब आने वाले एपिसोड में क्या अनुज कि जल्द वापसी होगी, वहीं प्रेम का अनुज से संबंध जान राही और अनु का क्या रिएक्शन होगा, ये तो आने वाले एपिसोड में देखने पर ही पता चलेगा.