Anupamaa Spoiler: 15 साल बाद अनुज ने भेजा अनुपमा को तोहफा, अपनी मां के खिलाफ चाल चलेगी आध्या

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं आज 28 अक्टूबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anu (1)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. 15 साल के लीप के बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई है दर्शकों को पसंद भी आ रही हैं. शो में अभी तक दिखाया गया कि अनुपमा को उसकी बेटी आध्या वापस मिल जाती है. लेकिन उसने अपना नाम बदलकर राही रख दिया है और वो अनु को अपनी मां मानने से भी इनकार कर देती है. अनु उसे अपने साथ घर वापस ले आती है. शो में कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि अनुपमा अपनी बेटी के लिए शाह परिवार से लड़ती हैं और उन्हें खरी- खोटी सुनाती है. वहीं दूसरी तरफ देर रात को आध्या घर से भागती हैं औ उसे गुंडे पकड़ लेते हैं. 

Advertisment

आध्या को बचाएगा प्रेम

अनुपमा में आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा की  जब आधी रात को आध्या घर से भाग जाएगी तो गुंडे उसे पकड़ लेंगे फिर ये सब देख प्रेम उसे बचाने के लिए आएगा और गुंडों से लड़ाई करेगा. आध्या को बचाने के लिए अनुपमा प्रेम को शुक्रिया कहेगी. वहीं, दूसरी तरफ आध्या के मन में अनुपमा के लिए नफरत खत्म नहीं हुई है और वो घर के सभी बच्चों को माही, अंश और परी  को अनुपमा के खिलाफ भड़काएगी. वो सभी से ये कहेगी कि वो लोग खुद अपनी जिंदगी जियें और अनुपमा की मुश्किलों में ना फंसे. ऐसे में बाकी तो चुप रहेंगे लेकिन अंश आध्या को मुंह तोड़ जवाब देगा. 

अनुपमा को मिलेगा अनुज का मैसेज

शो में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा अपनी अनु की रसोई के चलते परेशान रहेगी और जिगर अनुपमा को दुकान खाली करने के लिए  भी कहेगा. लेकिन अनुपमा ने तो अपने सारे पैसे अनाथ आश्रम में दे दिए हैं. वहीं, इन सब से परेशान अनुपमा को अनुज की याद आएगी. फिर अनुपमा को अनुज का पार्सल मिलेगा जिसमें उसे दोनों की प्यारी की निशानी लॉकेट मिलेगा. फिर अनुज की याद में अनुपमा उसे ढूंढने के लिए सड़कों पर निकलेगी तो फिर उसे लॉकेट में से एक चिट्ठी मिलेगी, जिसे पढ़कर वो उदास हो जाएगी. अब चिट्ठी में क्या होगा, ये तो एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta kya kehlata hai: अभिरा और अरमान के रिश्ते में आएगी दरार...कोर्टरूम ड्रामा देख फैंस रह जाएंगे शॉक्ड

anupamaa actor anupamaa show Anupamaa Anupama Spoilers Anupamaa leap
      
Advertisment