Yeh Rishta kya kehlata hai: अभिरा और अरमान के रिश्ते में आएगी दरार...कोर्टरूम ड्रामा देख फैंस रह जाएंगे शॉक्ड

चारू के साथ नीरज ने जबरदस्ती की है तो इस बात से अभिरा काफी परेशान है. वह अपनी ननद को न्याय दिलाने के लिए अदालत में उसका केस खुद लड़ेगी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
yeh rishta kya kehlata hai update 2

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में मजेदार ट्विस्ट देखने को मिले थे. शअब क अभिरा और अरमान अपने पहले बच्चे को लेकर कन्फ्यूजन में हैं. अभिरा की ये पहली प्रेग्नेंसी उसके लिए जोखिमभरी है.  वह अबॉर्शन के बारे में सोच रही है. दूसरी ओर अभिरा और अरमान दोनों को चारू के साथ हुई बदसलूकी की घटना के बारे में पता चल जाएगा. वह उसे न्याय दिलवाने की कसम खाएंगे और मामला कोर्ट तक पहुंच जाएगा.चारू के साथ हुई रेप की घटना से पूरे पोद्दार परिवार में सन्नाटा पसर जाएगा. नीरज के खिलाफ पूरे पोद्दार परिवार का गुस्सा फूट पड़ेगा.

Advertisment

अभिरा लड़ेगी चारू का केस
अब तक आने देखा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में चारू के साथ हुई बलात्कार की घटना से अभिरा बहुत दुखी हो जाएगी. चारू के मंगेतर नीरज ने नशे में उसके साथ जबरदस्ती की थी. इस बात के खलते ही प्रेग्नेंट अभिरा अपनी ननद को न्याय दिलाने के लिए खुद उसका केस लड़ेगी. दूसरी ओर अरमान बच्चा गिराने वाली बात से परेशान है. 

नीरज को जोरदार चांटा मारेगी अभिरा
अब आने एपिसोड में हम देखेंगे कि चारू अपने साथ हुई गंदी हरकत को अभिरा और अरमान से छिपाने के लिए कहेगी. वह कहेगी कि दोनों ये बात किसी को न बताएं वरना परिवार की इज्जत चली जाएगी. दोनों नीरज को सबक सिखाने की कसम खाएंगे. दूसरी ओर यह नीरज,  अभिरा और अरमान पर उसकी और चारू की शादी तोड़ने तोड़ने का आरोप लगाएगा. गुस्से से बौखलाई अभिरा उसे थप्पड़ मारेगी और रेप की बात खोल देगी.

अभिरा के भंडाफोड़ करने से अरमान उससे नाराज हो जाएगा. दूसरी ओर सारा परिवार अभिरा को ही खरी-खोटी सुनाएगा. अरमान चाहता था कि खुद चारू ये बात बताए ताकि सब लोग उसका सपोर्ट करे न कि अभिरा की गलती बताएं. 

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में अरमान और अभिरा को न्याय दिलाने इस केस को कोर्ट तक आएंगे. कोर्टरूम में जमकर ड्रामा होगा. पोद्दार परिवार का नाम खराब हो जाएगा. वहीं चारू की वजह से अरमान और अभिरा के रिश्ते में भी खटास आ जाएगी. दोनों की अनबन हो जाएगी तो वो भी अलग होने का फैसला करेंगे. बहरहाल, शो काफी दिलचस्प होने वाला है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Yeh Rishta Kya Kehlata Hai episodes Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode
      
Advertisment