Anupamaa Spoiler: अनुपमा से बदला लेगा प्रेम, आध्या का करेगा इस्तेमाल, शो में आना वाला है बवंडर

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. शो में अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. प्रेम की असल सच्चाई सामने आएगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ANUPAMAA  ss

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं. शो में कल के एपिसोड में दिखाया गया कि अनु पैसों के लिए कॉम्पटिशन में हिस्सा लेती है और जजों को अनुपमा का डांस बहुत पसंद आता है, जिसके बाद वो उसे कॉम्पटिशन में जज बनने का मौका देते हैं. अब अनु अपने ही बच्चों के बीच में फंस गई है.  दूसरी ओर शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. अनुपमा के घर में रह रहे प्रेम की सच्चाई जल्द ही सामने आने वाली है. दरअसल प्रेम असल में अनु से बदला लेने आया है.

Advertisment

कॉम्पटिशन से बाहर होगी राही

शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या की बेटी माही 'ताल से ताल मिला' सॉन्ग पर डांस करेगी. प्रेम मंच पर खाना बनाते हुए 'दावत-ए-इश्क' गाने पर डांस करेगा. वहीं राही (आध्या) 'टूटे दिल की पीर' सॉन्ग पर परफॉर्मेंस देगी. लेकिन होस्ट अनाउंस करेंगे की राही एलिमिनेट हो गई है. यह सुनते ही अनुपमा शॉक्ड रह जाएगी. वहीं, राही को लगेगा की अनु ने ही उसके साथ नाइंसाफी की है. ऐसे में एक बार फिर से राही अपनी मां अनु से नाराज हो जाएगी. 

अनुपमा से बदला लेगा प्रेम

वहीं दूसरी तरफ प्रेम अनुपमा को सबक सिखाने के लिए नया गेम खेलेगा. शो में एक प्रेम की सच्चाई को लेकर एक बड़ा खुलासा होने वाला है. दरअसल, प्रेम अनुपमा के घर में रहकर उसको सबक सिखाने के लिए ही आया है. प्रेम आध्या का इस्तेमाल कर अनु को जाल में फंसाएगा और पूरे परिवार का बुरा हाल कर देगा.  हालांकि प्रेम लंबे समय तक अनुपमा की आंख में धूल नहीं झोंक पाएगा. जल्द ही अनुपमा को भी उसकी बदले की सच्चाई का पता चल जाएगा. लेकिन प्रेम है कौन और कहां से आया है, ये तो एपिसोड आने के बाद ही पता चलेगा.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: जज बनकर बेटी और पोता-पोतियों के बीच फंसेगी अनुपमा, आध्या के साथ करेगी भेदभाव

anupamaa promo anupamaa actor anupamaa show Anupamaa Anupamaa star cast Anupamaa Spoiler Anupamaa leap
      
Advertisment