Anupamaa Spoiler: जज बनकर बेटी और पोता-पोतियों के बीच फंसेगी अनुपमा, आध्या के साथ करेगी भेदभाव

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं 15 नवबंर को एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

Anupamaa Spoiler: हर रोज की तरह आज एक बार फिर हम आपके लिए अनुपमा शो का स्पॉइलर लेकर आ गया है. चलिए जानते हैं 15 नवबंर को एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupama spoiler (1)

Anupamaa Spoiler

Anupamaa Spoiler: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में कल देखने को मिला था कि घर के सभी बच्चे एक टैलेंट हंग प्रतियोगिता में भाग लेते है. ऐसे में सभी के बीच लड़ाई हो जाती है. एक तरफ किंजल और तोषू परी को भाई बहनों की ड्रेस बनाने से मना कर देते हैं. वहीं दूसरी तरफ पाखी भी इशानी को भड़काती है.  घर में सभी बच्चों के अंदर मुकबले की भावना उठ गई है. ये गुजरात सूपस्टार का मुकाबला अनुपमा के घर में एक आंधी लेकर आएगा. चलिए जानते हैं आज कहानी में क्या देखने को मिलेगा-

कॉम्पटिशन में हिस्सा लेगी अनुपमा

Advertisment

'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कर्ज में डूबी अनु पैसों के लिए कॉम्पटिशन में हिस्सा लेगी. जजों को अनुपमा का डांस बहुत पसंद आएगा और वो इंप्रेस हो जाएंगे. ऐसे में अनु को कॉम्पटिशन में जज बनने का मौका दिया जाएगा. शो का जो प्रोमो वीडियो सामने आया है उसमें होस्ट यह ऐलान करते दिखें कि कार्यक्रम में अनुमपा गेस्ट जज होंगी जिन्हें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में डांस के मामले में नाम रोशन किया है. एक तरफ जहां अनु जज बनेगी वहीं, दूसरी तरफ उसकी बेटियां आपस में कॉम्पटिशन करेंगी. 

राही और माही के बीच किसे चुनेगी अनु

प्रोमो वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि राही (आध्या) और माही एक ही आइने पर अपोजिट खड़े तैयार होंगे. अनुपमा की बेटी राही कहेगी कि मुझे आपने दूर जाने लिए यह कॉम्पटिशन जीतना ही है. वहीं माही कहेगी कि मुझे अनु मां के लिए यह कॉम्पटिशन जीतना है.  दोनों को देख अनु परेशान हो जाएगी. अब देखना ये होगा कि अनुपमा डांस कॉम्पटिशन में किसका साथ देती है. क्योंकि अनु जिसके भी पक्ष में होगी, उसके ऊपर भेदभाव का आरोप लगना तो तय है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा की जिंदगी मौत से भी बदतर करेगी राही, शाह परिवार के बीच लगाएगी आग

anupamaa actor Anupamaa star cast anupamaa promo Anupamaa Spoiler Anupamaa leap Anupamaa anupamaa show Anupamaa Star Plus
Advertisment