Anupamaa Spoiler: अनुपमा पर टूटेगा दुखों का पहाड़, जानकीबेन को आएगा हार्ट अटैक, धोकेबाज निकलेगा प्रेम
Anupamaa Spoiler: टीवी शो अनुपमा में आए दिन जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. वहीं, हम आपके लिए हर रोज कि तरह शो का स्पॉइलर लेकर आ गए हैं. चलिए जानते हैं, आज 23 दिसंबर के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा.
Anupamaa Spoiler: रुपाली गांगुली का शो अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ शो से राही का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को मेकर्स ने बाहर निकाल दिया है. वहीं दूसरे ओर शो में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अपनी बहन माही के खातिर राही प्रेम के प्यार की कुर्बानी देगी. वहीं, बीच ट्रैफिक के बीच गाड़ी में ही जानकीबेन को हार्ट अटैक आ जाता है. चलिए जानते हैं शो के एपकमिंग एपिसोड में क्या कुछ देखने को मिलेगा.
Advertisment
जानकीबेन को कैसे बचाएगी अनु
शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा और जानकीबेन गाड़ी में कही जा रहे होंगे. अचानक जानकीबेन को हार्ट अटैक आ जाएगा और ट्रैफिक खत्म ना होने की वजह से अनु उन्हें अस्पताल नहीं ले जा पाएगी. ऐसे में वो डॉक्टर से फोन मे बता करेगी और उसे बताएंगी कि जानकीबने को गाड़ी से बाहर खुले में लेकर जाएं. फिर अनुपमा डॉक्टर के साथ वीडियो कॉल पर रहकर जानकीबेन की जान बचाएगी. वहां मौजूद लोग अनु के जज्बे की तारीफ करेंगे.
आमिर खानदान से है प्रेम का तालुक्क
दूसरी ओर देखने को मिलेगा कि राही प्रेम के प्यार को ठुकरा देगी. वहीं माही प्रेम से पूछती है कि क्या वो उसे अच्छी लगती है, लेकिन वो राही के ख्यालों में खोया होता है और हां कह देता है. फिर पार्टी में प्रेम माही संग करीब आकार डांस करता है जिसे देख राही को बहुत बुरा लगेगा और वो रोने लगेगी. अब पब का मालिक राही को प्रेम का क्रेडिट कार्ड देगा, लेकिन राही के देखने से पहले ही प्रेम उसके हात से कार्ड छीन लेता है. ये देखकर तो साफ हो गया है कि प्रेम का असली नाम कुछ और है वहीं वो किसी अमीर घर से ताल्लुक रखता है, क्योंकि रेस्टोरेंट वाले उससे पैसे लेने से मना कर देते हैं.