Anupamaa: अलीशा परवीन की जगह नई राही के साथ प्रेम ने किया रोमांस, सेट से लीक हुई फोटो

Anupamaa: अलीशा परवीन को शो से निकालने के बाद अब नई राही का किरदार कौन निभा रहा है इसका खुलासा हो गया है. शो के सेट से एक फोटो लीक हो गई है, जिसमें नई राही प्रेम संग रोमांस करती दिखीं.

Anupamaa: अलीशा परवीन को शो से निकालने के बाद अब नई राही का किरदार कौन निभा रहा है इसका खुलासा हो गया है. शो के सेट से एक फोटो लीक हो गई है, जिसमें नई राही प्रेम संग रोमांस करती दिखीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
anupamaa (19)

Anupamaa

Anupamaa: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा इन दिनों सुर्खियों में है. एक तरफ जहां शो टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर से नीचे गिर गया है, वहीं दूसरी तरफ मेकर्स ने शो में राही का रोल प्ले कर रहीं एक्ट्रेस अलीशा परवीन (Alisha Parveen) को मेकर्स ने बाहर निकाल दिया है. इसके पीछे की वजह तो अब तक सामने नहीं आई है. वहीं, अब शो के सेट से एक फोटो लीक हो गई है, जिसमें प्रेम नई राही के साथ रोमांस करते दिखें. चलिए जानते हैं अलीशा परवीन को किस एक्ट्रेस ने रिप्लेस किया है.

Advertisment

प्रेम संग नई राही का रोमांस

सोशल मीडिया पर अनुपमा के सेट से तो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें प्रेम नई राही के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं. ये एक्ट्रेस हैं अद्रिजा रॉय (Adrija Roy) है जो  रेड साड़ी पहने दिख रही हैं और प्रेम (शिवम खजुरिया) व्हाइट आउटफिट में नजर आए, जिसमें उनका डैशिंग अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. कुछ लोगों को इनकी जोड़ी पसंद आ  रही है, वहीं कुछ को पुरानी राही की याद आ रही हैं. बता दें,  अद्रिजा रॉय को इससे पहले कुंडली भाग्य, दुर्गा, चारु, इमली जैसे  शोज में देखा गया था. 

अलीशा परवीन को क्यों निकाला

दरअसल, अनुपमा से रातोरात अलीशा परवीन को निकाल दिया गया है. एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा- 'यह चौंकाने वाला और निराशाजनक है. मुझे यकीन नहीं है कि वास्तव में क्या हुआ और मुझे क्यों बदला जा रहा है. अनुपमा के सेट पर आज मेरा आखिरी दिन था. यह एक शानदार मौका था और हर कोई शिवम खजुरिया के साथ मेरी केमिस्ट्री को पसंद करता है लेकिन मुझे कोई अंदाजा नहीं है कि मुझे अचानक क्यों बदल दिया गया.'

ये भी पढ़ें- Anupamaa: अनुपमा से बाहर निकाले जाने पर फूटा अलीशा परवीन का गुस्सा, पोस्ट शेयर कर बताई सच्चाई

Entertainment News Entertainment News in Hindi मनोरंजन समाचार TV News Anupamaa हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Anupamaa star cast anupamaa actor anupamaa show Star Plus Show Anupamaa TV Show Anupamaa Anupamaa Star Plus Anupamaa Spoiler Alisha Parveen
      
Advertisment